छतरपुर। 20 नवम्बर । पद्मावती फिल्म पर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के विवादित फेसबुक पोस्ट पर हंगामा बढ़ने पर दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने नेताओं से इस्तीफा ले लिया है, वहीं राजपूत समाज द्वारा हंगामा करने पर पुलिस ने दोनों नेताओं पर मामला भी दर्ज कर लिया है। जिसके बाद से ही दोनों नेता फरार हैं।
कांग्रेस नेता नाजिम चौधरी ने फेसबुक पर पद्मावती पर विवादित टिप्पणी करते हुए अलाउद्दीन खिलजी को राजपूतों का जीजा बताते हुए राजपूत समाज को खिलजी की इज्जत करने की सलाह दी थी। इस पर बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रफत खान ने सहमति दिखाते हुए पोस्ट किया था।
दोनों नेताओं का पोस्ट तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद क्षत्रिय समाज के साथ अन्य हिन्दू संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए और एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
माहौल बिगड़े देख कांग्रेस ने तुरंत नाजिम से इस्तीफा ले लिया और उनके खिलाफ जांच शुरु कर दी है, वहीं बीजेपी ने भी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रफत खान से इस्तीफा लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।
वहीं हंगामा बढ़ता देख एसपी विनीत खन्ना के आदेश के बाद कोतवाली थाने में दोनों नेताओं पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से ही दोनों नेता फरार हो गए हैं। वहीं एसपी विनीत खन्ना का कहना की आगे इस प्रकार जिले का कोई भी व्यक्ति इस प्रकार किसी की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ ना करे इसके लिए ये कार्रवाई की गई है।attacknews