नयी दिल्ली 19 जनवरी । उच्चतम न्यायालय ने फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज के लिए केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा मिली मंजूरी को निरस्त करने संबंधी याचिका की सुनवाई से आज इंकार कर दिया।
पेशे से वकील एम एल शर्मा ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि पद्मावत को रिलीज किये जाने से कई राज्यों में कानून एवं व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है।attacknews.in
न्यायालय के फैसले के अध्ययन के बाद ‘पद्मावत’ पर निर्णय : शिवराज
उच्चतम न्यायालय के संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को सभी राज्यों में प्रदर्शित करने के आदेश के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अाज भोपाल में कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के अध्ययन के बाद इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।attacknews.in
श्री चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य के महाधिवक्ता को फैसले का अध्ययन करने को कहा गया है।उसके बाद अगर न्यायालय में कोई बात रखनी होगी तो रखी जाएगी।attacknews.in