फिल्म ‘पद्मावत’ एक दिन बाद कर लेगी 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार Attack News

मुंबई , 28 जनवरी । पद्मावत के खिलाफ हर तरफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच यह फिल्म शानदार कारोबार कर रही है।

वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स के मुताबिक, 24 जनवरी को देश भर में चुनिंदा पेड प्रीव्यू के जरिए फिल्म की शुरूआत हुयी और इसने पांच करोड़ रूपये की कमाई की।

पहले दिन फिल्म 25 जनवरी को 19 करोड़ रूपये, 26 जनवरी को 32 करोड़ रूपये और कल 27 करोड़ की कमायी कर 83 करोड़ रूपये जुटा चुकी है ।

राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और गोवा में फिल्म प्रदर्शित करने से मल्टीप्लेक्स मालिकों ने इंकार कर दिया। गुजरात और मध्यप्रदेश में सिंगलस्क्रीन सिनेमाघरों ने भी शुरूआती दिन फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया। पुलिस की सुरक्षा के बीच गोवा में दो सिंगल स्क्रीन थियेटर में इसका प्रदर्शन हुआ।attacknews.in