मुंबई 19 अगस्त । बॉलीवुड के महान संगीतकार खय्याम का सोमवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।
खय्याम लंबे समय से बीमार चल रहे थे। फेफड़े में संक्रमण की वजह से उन्हें 28 जुलाई को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने आज रात करीब साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली।
चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार कार्डियाक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ। सोमवार शाम से ही उनकी हालत नाजुक थी और चिकित्सकों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही थी।
मशहूर संगीतकार के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड के कलाकारों ने पद्म विभूषण से सम्मानित सर्वाधिक लोक प्रिय संगीतकार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनका पूरा नाम मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी था लेकिन फिल्म जगत में वह खय्याम के नाम से प्रसिद्ध थे।