होशंगाबाद, 15 मार्च । नदियों के संरक्षण और नदियों के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 2008 में “नदी महोत्सव” कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी ।
इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। प्रत्येक वर्ष यह दो दिवसीय नदी-महोत्सव किसी विशेष विषय पर आधारित होता है, और इस वर्ष भी पंचम नदी महोत्सव का कार्यक्रम 16 एवं 17 मार्च को नर्मदा नदी की सहायक नदियों एवं उनके परिवेश विषय पर आधारित होगा ।
नदी-महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं और आज इस संबंध में आयोजन समिति के सदस्य और भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुहास भगत और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बृजेश लूनावत ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्था प्रभारियों की बैठक ली ।
नदी-महोत्सव में बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के पंजीयन, बैठक और आवास से लेकर सुरक्षा एवं भोजन आदि व्यवस्थाओं का भी विशेष रूप से इंतज़ाम किया गया है ।
दो दिवसीय नदी महोत्सव कार्यक्रम में उदघाटन सत्र के पश्चात चार समानांतर सत्र आयोजित होंगे एवं इस बार के विशेष विषय पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा ।
बैठक में नर्मदा समग्र, म.प्र. जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के आला-अधिकारियों सहित आयोजन समिति के सदस्य शैलेन्द्र शर्मा, मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राघवेंद्र गौतम, अनिल पिल्लई, होशंगाबाद भाजपा जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, होशंगाबाद सहकारी बैंक के अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत,मिलन भार्गव, सुमित रघुवंशी, शोभित रावत, संतोष पारेख, पीयूष शर्मा, सुधीर तिवारी, सुनील राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
नदी महोत्सव कार्यक्रम विवरण
दिनाँक -16 मार्च 2018
– उदघाटन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी जी, मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जी, विशिष्ट अतिथि स्वामी परमात्मानंद जी उपस्थित रहेंगे और उदघाटन सत्र की अध्यक्षता म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी करेंगे ।
समानान्तर चर्चा (समग्र सत्र) मे मुख्य वक्ता के रूप मे केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती जी सहित समानान्तर सत्र के अध्यक्षगण क्रमशः सुश्री भारती ठाकुर जी, श्री श्री निवास मूर्ति जी, श्री अजय झा जी, डॉ अनिर्बन गांगुली जी उपस्थित रहेंगे l
दिनांक 17 मार्च 2018
-समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी, विशिष्ट अतिथि म.प्र.के वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार जी उपस्थित रहेंगे एवं इस समापन सत्र की अध्यक्षता म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीतासरण शर्मा जी करेंगे ।attacknews.in