नयी दिल्ली 25 अक्टूबर। सरकार ने मोबाइल फोन निर्माताओं को राहत देते हुये फीचर फोनों पर तीसरी भारतीय भाषा की अनिवार्यता के लिए समय सीमा अगले साल 01 फरवरी तक बढ़ा दी है।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक अधिसूचना में समय सीमा बढ़ाने की बात कही है। इसमें कहा है कि मोबाइल फोनों में भारतीय भाषाओं की सुविधा संबंधी आईएस 16333 (पार्ट3) मानक को अनिवार्य बनाने की तिथि 01 फरवरी 2018 तक बढ़ा दी गयी है।
पहले यह तिथि 01 अक्टूबर 2017 थी। उसने बताया कि विनिर्माताओं को आ रही दिक्कतों को देखते हुये उनके अनुरोध पर समय सीमा बढ़ाई गयी है।
attacknews