मुंबई 11 मार्च । पूर्ण कर्जमाफी के साथ अपनी अन्य मांगों को लेकर महाराष्ट्र के नासिक से रवाना हुए हजारों किसानों ने रविवार को मुंबई में पड़ाव डाल दिया। किसान अब मुंबई में विधानसभा का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं। सोमवार को विधानसभा घेरने की योजना है। उधर, किसानों को राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार किसानों से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने भी मुलाकात की और उनसे उनकी मांगों के बारे में बात की।
आपको बता दें कि इस मोर्चे को कांग्रेस पहले ही समर्थन दे चुकी है। वहीं एमएनएस और आम आदमी पार्टी के नेता भी किसानों से मिलने वाले हैं।
आंदोलनकारी किसान सोमवार को विधानसभा का घेराव करेंगे और अपनी मांगें रखेंगे।
उधर, विधानसभा घेराव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार किसानों को आजाद मैदान से आगे नहीं आने दिया जाएगा।
हालांकि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए कई जगह यातायात में बदलाव भी किया गया है।attacknews.in