Home / अंतराष्ट्रीय / टिकटॉक को टक्कर देने के लिये फेसबुक अमेरिका सहित 50 से अधिक देशों में उतारेगा इंस्टांग्राम रील एप्प, अमेरिका प्रतिबंधित करेगा टिकटाॅक attacknews.in
इमेज

टिकटॉक को टक्कर देने के लिये फेसबुक अमेरिका सहित 50 से अधिक देशों में उतारेगा इंस्टांग्राम रील एप्प, अमेरिका प्रतिबंधित करेगा टिकटाॅक attacknews.in

मास्को, 17 जुलाई ।चीनी सोशल नेटवर्किंग एप्प टिकटॉक को टक्कर देने के लिये फेसबुक इंस्टाग्राम रील एप्प को अमेरिका सहित 50 से अधिक देशों में लांच करेगा।

राष्ट्रीय प्रसारण कंपनी (एनबीसी) के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि यह एप्प अगस्त में अमेरिका में भी लांच हो सकता है। इंस्टाग्राम रील टिकटॉक की तरह फेसबुक का एक एप्प है जिसमें 15 सेकेंड के वीडियो अपलोड किये जा सकते हैं। इसके कई फीचर टिकटॉक से मिलते जुलते हैं।

हाल ही में भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर टिकटॉक समेत 59 चीनी एप्प पर प्रतिबंध लगा दिये थे। इसके कुछ दिनों बाद फेसबुक ने भारत में इंस्टाग्राम रील एप्प को लांच कर दिया। हालांकि अमेरिका में टिकटॉक की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगे हैं।ट्रंप सरकार टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के उपायों पर विचार कर रही है। एप्प इससे पहले यह एप्प ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी में लांच किया जा चुका है।

अमेरिका भी चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर लगाएगा प्रतिबंध: पोम्पियो

वाशिंगटन से 07 जुलाई, की रिपोर्ट है कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका टिकटॉक समेत चीन के सभी सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है।

श्री पोम्पियो ने सोमवार को फाॅक्स न्यूज के साथ बातचीत में कहा,“हम इस दिशा में निश्चित तौर पर विचार कर रहे हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रंप प्रशासन भारतीय अधिकारियों की उस कार्रवाई का अनुपालन करेगा, जिन्होंने पहले ही कई चीनी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, श्री पोम्पियों ने हुवेई और जेडटीई सहित कई चीनी तकनीकी कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगााये जाने का हवाला दिया।

श्री पोम्पियो ने कहा,“मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि लोगों के सेलफोन पर चीनी ऐप के संबंध में अमेरिका को भी यह अधिकार मिलेगा।” उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किसी भी आगामी घोषणा को ‘आगे बढ़ना’ नहीं देना चाहते हैं।

विदेश मंत्री ने यह भी पूछा कि क्या वह सिफारिश करते हैं कि अमेरिकी नागरिक टिकटॉक को डाउनलोड करें जिसका स्वामित्व चीनी प्रोद्योगिकी फर्म बाइटडांस के पास है। उन्होंने कहा,“केवल अगर आप अपनी निजी जानकारी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के हाथों में चाहते हैं।”

गौरतलब है कि गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिक के बीच हिंसक संघर्ष के बाद भारत ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर रोक लगा दी है। मीडिया में ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि टिकटॉक हांगकांग से भी अपना कारोबार समेटेगा।

टिकटॉक कंपनी के सीईओ केविन मेयर ने कहा कि चीन ने कभी भी भारतीय उपयोगकर्ताओं का डेटा प्राप्त करने के लिए नहीं कहा।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

परमाणु क्षमता से लैस अग्नि मिसाइल का सफल परीक्षण,रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का अगली पीढ़ी की मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण था attacknews.in

परमाणु क्षमता से लैस अग्नि मिसाइल का सफल परीक्षण,रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का अगली पीढ़ी की मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण था

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार