बेंगलुरू, 23 मई । लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में देवगौड़ा परिवार को दोहरा झटका लगा है। इस चुनाव में न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा को शिकस्त का सामना करना पड़ा, बल्कि उनके पोते एवं मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को भी करारी हार मिली। यहां यह बात कही जाती है कि, देवगौड़ा हमेशा किंगमेकर माने जाते रहे हैं ।
देवगौड़ा परिवार से सिर्फ एक सदस्य ही इस चुनाव में जीत हासिल कर सके। देवगौड़ा के एक अन्य पोते एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री एच डी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना ने हासन सीट पर जीत दर्ज की।
देवगौड़ा (87) तुमकुर से चुनाव लड़े, जहां उन्हें भाजपा के जी एस बसवराज ने 13,339 मतों के अंतर से हराया।
दरअसल, देवगौड़ा ने अपने पारंपरिक गढ़ हासन को अपने पोते के लिए छोड़ा था।
निखिल (31) मांड्या सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश (55) से हार गए, जो कन्नड़ अभिनेता से नेता बने अंबरीश की विधवा हैं।
चुनाव अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुमलता को 7,03,660 वोट मिले जबकि निखिल को 5,77,784 वोट ही मिले।
मांड्या में 80. 23 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो कि कर्नाटक में सर्वाधिक था।
attacknews.in