नयी दिल्ली 16 अगस्त । भारतीय राजनीति के शिखर पुरूषों में शुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद आज अपराह्न यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया।
वह 93 वर्ष थे और कई वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे।
एम्स ने शाम साढे पांच बजे के करीब मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि श्री वाजपेयी ने पांच बजकर पांच मिनट पर अंतिम सांस ली। अस्पताल के अनुसार पिछले 36 घंटे से उनकी हालत लगातार बिगड रही थी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्हें गत 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था।attacknews.in