चेन्नई 30 नवंबर । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी एस. नलिनी ने एक अकस्मात घटनाक्रम के तहत अपने, पति मुरुगन उर्फ श्रीहरन और इस मामले के अन्य दोषियों के लिए इच्छामृत्यु की मांग की है।
नलिनी के वकील पी पुगाझेंडी ने शनिवार को यहां बताया कि उसने वेल्लोर जेल अधिकारियों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप साही और तमिलनाडु के मुख्य सचिव के कार्यालय को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की मांग की है। नलिनी करीब 28 वर्षों से अपने पति के साथ जेल में बंद है।