नयी दिल्ली 06 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज देर रात निधन हो गया।
वह 67 वर्ष की थीं। उनके परिवार में पति स्वराज कौशल और एक पुत्री बांसुरी स्वराज हैं।
आज रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद मंगलवार की रात उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।
श्रीमती स्वराज बहुत दिन से बीमार चल रही थी। अचानक उनकी तबियत अधिक बिगड़ने पर उन्हें तत्काल एम्स ले जाया गया , जहां चिकित्सकों का एक दल उनकी हालत पर नजर रखे रहे ।
श्रीमती स्वराज के अस्पताल में भर्ती हाेने की सूचना मिलते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स पहुंचे और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उपचार के दौरान उनका निधन हो गया ।
वे लंबे अर्से से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था। सुषमा स्वराज देश की पहली महिला विदेश मंत्री थीं। बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थी। उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था।
सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था। उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी।
सुषमा स्वराज ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था।
निधन के कुछ घंटे पहले सुषमा स्वराज ने लोकसभा में मंगलवार को पास हुए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन।मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।
सुषमा स्वराज भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेताओं में से एक थीं और बीजेपी की महिला नेताओं में अग्रणी स्थान रखती थीं. सुषमा स्वराज अपने अनूठी भाषण शैली की वजह से काफी मशहूर थीं. उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में कई ओजस्वी भाषण दिए हैं.
सुषमा स्वराज ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था।स्वराज ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. सुषमा स्वराज ने 2009 और 2014 में मध्यप्रदेश के विदिशा से चुनाव जीतकर सांसद बनी थीं. इसके साथ ही उन्होंने 2009 से 2014 तक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भी भूमिका अदा की थी।
सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1953 को हुआ था. वह बीजेपी की वरिष्ठ नेता होने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील भी थीं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद सुषमा स्वराज दूसरी महिला थीं, जिन्होंने विदेश मंत्रालय संभाला था. मात्र 25 वर्ष की उम्र में 1977 में वह पहली बार केंद्रीय कैबिनेट में शामिल हुई थीं. वह दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं।
2014 में सुषमा स्वराज ने मध्य प्रदेश के विदिशा से दूसरी बार 4 लाख वोटों से चुनाव जीता था।