भोपाल, 30 अक्टूबर । निर्वाचन आयोग ने ग्वालियर जिले के डबरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी श्रीमती इमरतीदेवी को लेकर आइटम संबंधी आपत्तिजनक बयान और अन्य मामलों के चलते मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कांग्रेस के लिए ‘स्टार प्रचारक’ का स्टेटस आज तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया।
भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अरविंद आनंद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब श्री कमलनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में मध्यप्रदेश के उपचुनाव में प्रचार की अनुमति नहीं है। इसलिए कोई भी निर्वाचन अधिकारी इस संबंध में अनुमति प्रदान नहीं करें। अब यदि श्री कमलनाथ प्रचार अभियान में शामिल होंगे, तो उनकी यात्रा और रुकने आदि का संपूर्ण व्यय संबंधित विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के खाते में डाला जाएगा।