नयी दिल्ली 22 मई । चुनाव आयोग ने मतगणना शुरू होने के समय ही वीवीपैट की पर्चियों का मिलान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से करने की विपक्ष की माँग को ठुकराते हुये बुधवार को कहा कि यह संभव नहीं है और इसलिए ईवीएम की मतगणना समाप्त होने के बाद ही वीवीपैट पर्चियों का मिलाना कराया जायेगा।
आयोग ने बताया 22 विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों के इस संबंध में ज्ञापन देने के बाद मंगलवार को उनके जाते ही और आज सुबह दो बार इस मुद्दे पर उसने विचार किया। संबंधित अधिकारियों से भी बात की गयी। विचार-विमर्श में यह तय हुआ कि मतगणना शुरू होते ही पहले ईवीएम और वीवीपैट पर्चियों का मिलान करना न तो प्रक्रिया की आसानी के लिहाज से और न ही उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में संभव है। इसलिए, गुरुवार को जब सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी तो पूर्व में जारी दिशानिर्देश के अनुरूप पहले ईवीएम से मतगणना पूरी की जायेगी और उसके बाद वीवीपैट की पर्चियों का मिलान किया जायेगा।
attacknews.in