Home / प्रदेश / कोरेगांव हिंसा के आरोपी मिलिंद एकबोटे 5 बार गिरफ्तारी देने धाने गये,अब कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज की Attack News

कोरेगांव हिंसा के आरोपी मिलिंद एकबोटे 5 बार गिरफ्तारी देने धाने गये,अब कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज की Attack News

नयी दिल्ली, 14 मार्च। उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा की घटना के मुख्य आरोपी दक्षिणपंथी नेता मिलिन्द रमाकांत एकबोटे की अग्रिम जमानत याचिका आज खारिज कर दी। इस हिंसा में एक व्यक्ति मारा गया था और एक सौ से अधिक लोग जख्मी हो गये थे।

न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने याचिका खारिज करते समय महाराष्ट्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सालिसीटर जनरल एएनएस नाडकर्णी के इस कथन को ध्यान में रखा कि इस घटना में177 व्यक्ति घायल हो गये थे और भीड़ को उकसाने वालों में एकबोटे‘‘ मुख्य व्यक्ति’’ था।

पीठ ने एकबोटे के वकील से कहा, ‘‘ आपके खिलाफ मामला लंबित है। आप सांप्रदायिक हिंसा फैला रहे हैं। यह सब क्या है? आप सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा कर रहे हैं।’’

एकबोटे के वकील ने कहा कि सरकार पहले ही अदालत में स्थिति रिपोर्ट पेश कर चुकी है और शीर्ष अदालत ने उसे गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि एकबोटे पांच बार थाने में जा चुका है लेकिन इसके बावजूद उसे आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

वकील ने जब यह दावा किया कि आरोपी हिंसा के वक्त वहां मौजूद नहीं था तो पीठ ने कहा, ‘‘ आप वहां पर मौजूद हुए बगैर भी समस्या पैदा कर सकते हैं। आपने क्या सोशल मीडिया के बारे में सुना है? अमेरिका में बैठा हुआ व्यक्ति भी यहां यह सब कर सकता है।’’

शीर्ष अदालत ने सात फरवरी को एकबोटे को20 फरवरी तक के लिये गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था और राज्य सरकार से उसकी याचिका पर जवाब मांगा था। न्यायालय ने पिछली तारीख पर इस मामले की सुनवाई के दौरान यह संरक्षण आज तक के लिये बढ़ा दिया था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …