नयी दिल्ली 25 अक्टूबर । चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा न किये जाने पर अाज सफाई देेेते हुए कहा कि उसने गुजरात में आयी भयंकर बाढ़ और राहत कार्याें के देखते हुए इस राज्य के चुनाव की घोषणा अब की है ।
मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोति ने यहां संवाददाता सम्मेलन में गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए पत्रकारों के सवालों की बौछार के जवाब में यह सफाई दी ।
पत्रकारों ने श्री जोति से जब बार -बार यह सवाल पूछा कि आयोग ने हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात के चुनाव की घोषणा क्यों नहीं की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई बड़ी योजनाओं की घोषणा करने का मौका क्यों दिया तो श्री जोति ने कहा कि गुजरात के सात जिलों में भयंकर बाढ़ आयी थी जिसमें 229 लोगों की मौत हो गयी थी ।
attacknews