नयी दिल्ली, 24 अगस्त । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे होटल निविदा घोटाला मामले में पूर्व रेलमंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके परिजनों, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता और अन्य के खिलाफ शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया।
ईडी ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने श्री यादव, उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके पुत्र एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लारा प्रोजेक्ट्स एलएलपी तथा अन्य के विरुद्ध के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
ईडी के अनुसार, इस मामले में डिलाइट मार्केटिंग की 44.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त किये जाने को सक्षम अधिकारी ने पुष्टि कर दी है।
श्री यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के दो होटलों को पटना की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग को संचालन के लिए दे दिया गया था। बाद में उसे सुजाता होटल्स को हस्तांतरित कर दिया गया था। डिलाइट मार्केटिंग अब लारा प्रोजेक्टस बन चुकी है।attacknews.in