श्रीनगर, 25 मार्च । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से गुरुवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने धन शोधन मामले में पूछताछ की।
सुश्री मुफ्ती राजबाग स्थिति ईडी के कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे पहुंची। उन्होंने कार्यालय के बाहर मौजूद मीडिया कर्मियों से बातचीत नहीं की। उनके पहुंचने से पहले ही ईडी कार्यालय के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।
इससे पहले, पीडीपी नेता दिल्ली में 15 और 23 मार्च को ईडी के सामने पेश नहीं हुई थी. उन्होंने ईडी से श्रीनगर में पूछताछ करने का अनुरोध किया था. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि किस मामले में मुफ्ती की जांच की जा रही है।
बता दें कि ईडी ने पिछले साल दिसंबर में महबूबा की करीबी अंजुम फजिली के घर पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर बैंक में फर्जीवाड़े से संबंधित थी. जांच एजेंसी ने इस दौरान फाजिली के परिसरों से 28 लाख रुपये जब्त किए थे।
ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला से भी पूछताछ की थी और करीब 12 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया था।