Home / आर्थिक / बजट से पहले निवेशकों और जनता की निगाहें लगी भारत के आर्थिक सर्वेक्षण पर attacknews.in

बजट से पहले निवेशकों और जनता की निगाहें लगी भारत के आर्थिक सर्वेक्षण पर attacknews.in

मुंबई 26 जनवरी । बीते सप्ताह शेयर बाजार में रही गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर बजट तथा आर्थिक सर्वेक्षण पर रहेगी।
अगले सप्ताह शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश होना है जबकि शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 का बजट प्रस्तुत करेंगी। निवेशकों को उम्मीद है कि बजट में अर्थव्यवस्था की सुस्ती दूर करने के लिए सरकारी निवेश बढ़ाने के उपाय किये जायेंगे। साथ ही उन्हें उद्योगों के लिए राहत मिलने की भी उम्मीद है।

संसद में बजट पेश किये जाने के मद्देनजर अगले सप्ताह 01 फरवरी को शनिवार होने के बावजूद शेयर बाजार खुले रहेंगे। इस प्रकार बाजार में छह दिन कारोबार होगा।

बीते सप्ताह पहले तीन दिन बाजार में गिरावट रही जबकि अंतिम दो दिन इसमें बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 332.37 अंक यानी 0.79 प्रतिशत टूटकर 41,613.19 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.10 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 12,248.25 अंक पर रहा।

दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में गत सप्ताह लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 113.26 अंक यानी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 15,822.54 अंक पर और स्मॉलकैप 137.26 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,845.96 अंक पर पहुँच गया।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और शेष 18 में बढ़त रही। ओएनजीसी के शेयर सबसे ज्यादा 5.58 प्रतिशत टूटे। एनटीपीसी में 5.32 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.73 फीसदी और पावरग्रिड में 0.23 फीसदी की गिरावट रही।

वाहन निर्माता कंपनियों में मारुति सुजुकी ने सर्वाधिक 5.28 प्रतिशत का नुकसान उठाया। बजाज ऑटो के शेयर 1.38 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.21 प्रतिशत टूटे। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 0.68 फीसदी चढ़ गये।

बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक में 3.17 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 2.70, एचडीएफसी बैंक में 2.64, बजाज फाइनेंस में 0.89, एक्सिस बैंक में 0.34 और एचडीएफसी में 0.12 प्रतिशत की गिरावट रही। भारतीय स्टेट बैंक के शयेर में 1.90 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक में 0.57 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त रही।

आईटी एवं टेक क्षेत्र की कंपनियों में भी मिश्रित रुख रहा। टीसीएस के शेयर 1.51 प्रतिशत लुढ़क गये जबकि इंफोसिस में 1.97 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 1.49 प्रतिशत और टेक महिंद्रा में 1.16 प्रतिशत की तेजी रही।

अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स ने 2.46 प्रतिशत, टाटा स्टील में 2.43 प्रतिशत, सनफार्मा में 1.49 प्रतिशत और आईटीसी में 0.73 प्रतिशत की नरमी रही।

भारती एयरटेल में सेंसेक्स में सर्वाधिक 4.81 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। एलएंडटी के शेयर 4.24 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट के 3.39, टाइटन के 3.27, नेस्ले इंडिया के 2.00 और हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.67 प्रतिशत चढ़े।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना काल में भारत सरकार के ऊपर चढ़ा खरबों रूपये का ॠण:1,16,21,781 करोड़ रूपये की देनदारियां,जारी की सरकार ने लोक (सार्वजनिक) ॠण प्रबंधन रिपोर्ट attacknews.in

कोरोना काल में भारत सरकार के ऊपर चढ़ा खरबों रूपये का ॠण:1,16,21,781 करोड़ रूपये की देनदारियां,जारी की सरकार ने लोक (सार्वजनिक) ॠण प्रबंधन रिपोर्ट

कोरोना के कारण लगी पाबंदियों का असर आवक और लदान पर पड़ने से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई मई में बढ़कर 6.3% पर, 6 महीने के उच्चतम स्तर पर attacknews.in

नईदिल्ली 14 जून ।मई के महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच …

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कर सकता है कभी भी ‘‘बंद’’, कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा attacknews.in

कोलकाता 12 जून । स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल …

GST काउंसिल ने कोरोना से जुड़ी राहत सामग्री पर मंत्री समूह की सिफारिशों को मंजूरी दी,उत्पादों की 4 श्रेणियों- दवाएं, ऑक्सीजन, ऑक्सीजन-उत्पादन उपकरण, टेस्टिंग किट की दरें तय की गई attacknews.in

नईदिल्ली 12 जून ।जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को कोरोना से जुड़ी राहत सामग्री पर मंत्री …

कोरोना वैश्विक आपदा के इस कठिन समय में भी जून के पहले सप्ताह में भारत देश के निर्यात में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गइ है जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत attacknews.in

चंडीगढ़, 12 जून । केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों में के राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर …