भुवनेश्वर, 07 मई । ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने ओडिशा सरकार की ओर से सप्ताहांत लाॅकडाउन किए जाने के साथ अपनी 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है।
ईसीओआर सूत्रों ने बताया कि ओडिशा में सप्तांहांत लॉकडाउन और कोरोना के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए यह फैसला किया गया है और इसी कारण आठ से 16 मई तक चलने वाली विशेष ट्रेन सेवाओं की 11 जोड़ी ट्रेन रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होेंने कहा कि रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें 08456/08455 भुवनेश्वर-केंदुझारगढ़-भुवनेश्वर स्पेशल, 08428/08427 पुरी-अंगुल-पुरी स्पेशल, 08412/08411 भुवनेश्वर-भद्रक-भुवनेश्वर स्पेशल, 08432/08431 पुरी-कटक-पुरी स्पेशल, 08438/08437 कटक-भद्रक-कटक स्पेशल, 08461/08462 कटक-पारादीप-कटक स्पेशल, 08454/08453 कटक-भद्रक-कटक स्पेशल, 08528/08527 विशाखापट्टनम-रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल, 08433/08434 भुवनेश्वर-पलासा-भुवनेश्वर स्पेशल, 08301/08302 रायगडा संबलपुर-रायगढ़ दोनों दिशाओं से चलने वाली विशेष ट्रेन शामिल हैं।
इसी तरह 02892/02891 भुवनेश्वर-भुवनेश्वर-भुवनेश्वर स्पेशल भुवनेश्वर से 8,9,15 और 16 मई को बंगरीपोसी और 9,10,11 और 17 मई को दूसरी ओर से चलने वाली विशेष ट्रेन रद्द रहेगी।
ईसीओआर सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की वृद्धि के मद्देनजरी चार विशेष ट्रेनों की सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया है।