चांदीपुर, 05 मार्च । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को एसएफडीआर मिसाइल का सफल परीक्षण किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
इस मिसाइल की मारक क्षमता 100-200 किलोमीटर है और भारत तथा रूस दोनों ने ही ने इस मिसाइल को तैयार किया है।
ओडिशा के चांदीपुर में डीआरडीओ ने शुक्रवार को एकीकृत परीक्षण रेंज से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (एसएफडीआर) मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ये मिसाइल भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई है1 डीआरडीओ अधिकारियों ने बताया कि ग्राउंड बूस्टर मोटर समेत सभी सब सिस्टम उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया।
यह मिसाइल धरती से हवा और हवा से हवा में बेहतर प्रदर्शन करने और देश की स्ट्राइक रेंज को बढ़ाने में मदद करेगी। इस मिसाइल की मारक क्षमता 100-200 किमी है।