Home / अंतराष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रम्प ने किम जोंग के साथ सिंगापुर में 12 जून को शिखर वार्ता की पुष्टि की Attack News
किम जोंग उन

डोनाल्ड ट्रम्प ने किम जोंग के साथ सिंगापुर में 12 जून को शिखर वार्ता की पुष्टि की Attack News

वाशिंगटन , 12 जून । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ सिंगापुर में 12 जून को शिखर वार्ता की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वार्ता कोरियाई प्रायद्वीप के निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया शुरू करेगा।

ट्रंप ने उत्तर कोरियाई दूत किम योंग चोल के साथ व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में करीब 80 मिनट तक चली बैठक के बाद यह घोषणा की।

चोल ने उत्तर कोरियाई नेता का एक पत्र ट्रंप को सौंपा।

उत्तर कोरियाई दूत के रवाना होने के बाद व्हाइट हाउस में अचानक बुलाए संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा , ‘‘ बैठक बहुत अच्छी रही। हम सिंगापुर में 12 जून को बैठक करेंगे। यह अच्छे तरीके हुआ। यह एक तरह से उन्हें जानने – समझने की स्थिति है। ’’

चोल न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओं के साथ दो दिन तक चली बातचीत के बाद वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे।

ट्रंप ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण लंबी प्रक्रिया है। उन्होंने कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि यह एक प्रक्रिया होगी। मैंने कभी नहीं कहा कि यह एक बैठक में होगा। लेकिन रिश्ते बन रहे हैं और यह सकारात्मक बात है। ’’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर भरोसा जताया कि उत्तर कोरियाई लोग भी यही लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि वे यह चाहते हैं और वे इसके साथ अन्य चीजें भी चाहते हैं। वे एक देश के तौर पर विकास करना चाहते हैं। यह होने जा रहा है। इसमें मुझे कोई शक नहीं है। ’’

ट्रंप ने कहा कि इस क्षेत्र के देश जापान और दक्षिण कोरिया भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा , ‘‘ हर कोई अमेरिका बनना चाहता है। हम इस प्रक्रिया में मदद करने जा रहे हैं। हमारे बिना यह नहीं होगा । लेकिन मुझे लगता है कि आप चीन समेत कई सकारात्मक बातें देखेंगे। मुझे लगता है कि आपने राष्ट्रपति शी के साथ कई सकारात्मक चीजें देखी। शी ने इसमें मेरी काफी मदद की। ’’

उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि शिखर वार्ता 12 जून को सिंगापुर में होगी।

उन्होंने कहा , ‘‘ यह एक शुरुआत होगी। मैंने कभी नहीं कहा कि यह एक बैठक में होगा। आप कई अलग – अलग देशों के साथ वर्षों के द्वेष , समस्याओं और नफरत की बात कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि अंत में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। ’’

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कभी बैठक रद्द नहीं की और किम जोंग उन को उनका पत्र कोरियाई नेता की तरफ से आ रहे बयानों का जवाब था।

राष्ट्रपति ने कहा , ‘‘ हम 12 जून को सिंगापुर में चेयरमैन (किम जोंग उन) से मुलाकात कर रहे हैं। अंतत : यह सफल प्रक्रिया होने जा रही है। ’’

ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता के साथ बातचीत के आधार पर कहा कि वह परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह रूस के विदेश मंत्री की उत्तर कोरिया की हाल की यात्रा से चिंतित हैं।

उन्होंने कहा , ‘‘ मुझे यह अच्छा नहीं लगा लेकिन यह बहुत सकारात्मक भी हो सकता है। मुझे रूस की कल की बैठक अच्छी नहीं लगी। अगर यह सकारात्मक बैठक है तो मुझे पसंद है लेकिन अगर नकारात्मक बैठक है तो मैं नाखुश हूं। ’’attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी