Home / अंतराष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग के बीच 12 जून को शिखर वार्ता सिंगापुर में ही होगी, ट्रम्प है आशान्वित Attack News
किम जोंग उन

डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग के बीच 12 जून को शिखर वार्ता सिंगापुर में ही होगी, ट्रम्प है आशान्वित Attack News

वाशिंगटन, 27 मई ।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता को लेकर आशान्वित हैं और स्थितियां अनुकूल हो रही हैं।

व्हाइट हाउस में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता को लेकर आशान्वित हैं। इसमें बदलाव नहीं आया है। यह बहुत अच्छी तरह से चल रहा है, ऐसे में हम देखेंगे कि क्या होता है।’’

उनकी यह टिप्पणी शनिवार को विसैन्यीकृत क्षेत्र में किम और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के बीच अचानक मुलाकात के बाद सामने आयी है। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने अमेरिका के साथ शिखर वार्ता पर चर्चा की थी।

संवाददाताओं के सवालों के जवाब में अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना उल्लेख करना चाहूंगा कि उत्तर कोरिया के साथ शिखर वार्ता को लेकर हम बहुत अच्छी तरह से काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह बहुत अच्छी तरह से चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि बैठकें चल रही हैं, जैसा कि हमने एक निश्चित स्थान के बारे में बातचीत की थी लेकिन मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा । यह स्थान यहां से बहुत ज्यादा दूर नहीं है, और मुझे लगता है कि वहां बहुत कुछ अच्छा होगा । मुझे लगता है कि लोग देखना चाहते हैं कि क्या हम लोग बैठक कर सकते हैं और इसमें कुछ परिणाम निकल सकता है।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर हम ऐसा करते हैं और कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने में सफल होते हैं तो यह उत्तर कोरिया के लिए एक बड़ी बात होगी।’’

मून और किम के बीच हुयी बातचीत के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘‘बातचीत बहुत अच्छी रही है।’’

ट्रंप ने गुरुवार को सिंगापुर में किम के साथ 12 जून को होने वाली बैठक को रद्द कर कर दिया था। अपने इस निर्णय के लिए उन्होंने उत्तर कोरिया के ‘जर्बदस्त गुस्से’ और ‘खुली शत्रुता’ का हवाला दिया था।

हालांकि उन्होंने 24 घंटे के भीतर इस पर अपना फैसला बदला और कहा कि उत्तरी कोरियाई अधिकारियों के साथ सार्थक बातचीत के बाद शिखर वार्ता अब भी हो सकती है।

अप्रैल में ट्रंप ने एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में किम के साथ मुलाकात का आमंत्रण स्वीकार कर दुनिया को चौंका दिया था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा