इंदौर 23 अक्टूबर। अठारवीं मप्र पुलिस राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज दोपहर आरएपीटीसी मे प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने किया और पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता को ड्यूटी का हिस्सा बताया।योग्यता की परख होने की बात कही।
तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे डीजीपी शुक्ला ने परेड की सलामी ली। इसके साथ ही घुड़सवार पुलिस जवानों ने करतब भी दिखाए।
मीडिया से चर्चा करते हुए डीजीपी शुक्ला ने कहा कि, अगले पांच साल में मप्र पुलिस की शूटिंग टीम को देश की सबसे बेहतर टीम के तौर पर तैयार करेंगे। इसके लिए अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
पुलिस कर्मचारियों पर प्रदेश में बढ़ रहे हमलों पर डीजीपी शुक्ला ने कहा कि पुलिस तेजी से काम कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जाती है। मौके पर झगड़ रहे दोनों पक्षों का बीचबचाव करने में पुलिस दुश्मन बन जाती है और दोनों पक्ष पुलिस पर हमला कर देते हैं। यह क्षणिक होता है, पुलिस का कोई दुश्मन नहीं है, सब अपने ही है।
लगातार बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर डीजीपी ने आम जनता को ही इसके लिए जिम्मेदार और लापरवाह बताया। डीजीपी के मुताबिक यदि जनता अपना पासवर्ड और बैंक अकाउंट को सुरक्षित नहीं रखेगी, लालच में पड़ेगी तो वो साइबर क्रिमिनल्स के टारगेट पर रहेंगे। लोगों को खुद सुरक्षित रहना होगा, यह पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है, क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स देश-विदेश में कहीं भी बैठकर वारदात को अंजाम देते हैं।
इसके साथ ही अवैध घुसपैठ को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलते ही घुसपैठियों पर कार्रवाई करते हैं। बंगलादेश के कई लोगों को प्रदेश से बाहर निकाला है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दूसरे से जुड़कर अपने संबंधों को मजबूत करने की बात पर भी जोर दिया।