नई दिल्ली 8 नवम्बर । नोटबंदी को एक साल पूरा हो गया । आज भी 8 नवंबर 2016 की वो रात याद है, जब पीएम नरेन्द्र मोदी ने अचानक रात 8 बजे टीवी चैनलों पर 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया। जिन लोगों ने खबर नहीं देखी थी, उन्हें जानकारों से इस बात की सूचना मिली तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन थोडी ही देर में यह खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई।
लोगों के पास 500 और 1000 के नोटों के लाखों रुपए घर पर रखे थे, उनके होश ही उड गए। पीएम के इस फैसले से कालेधन वाले सकते में आ गए। आज भी नोटबंदी के दौरान बैंकों के बाहर कई किमी. तक लगी लंबी लाइनें अभी भी याद हैं।attacknews
एक बार ऐसा लगा जैसे पूरा देश थम सा गया और सभी देशवासी बैंकों के बाहर खडे थे। विपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने पूरे को लाइन में खडा कर दिया। इस नोटबंदी में लोगों के साथ-साथ सरकार को भी कई परेशानियों का सामना करना पडा।
ऐसे में इन परेशानियों से निपटने के लिए सरकार ने नोटबंदी के दौरान कई बार नियम बदले। 8 नवंबर से लेकर 25 दिसंबर तक केंद्र सरकार ने लगभग 62 बार नोटबंदी पर नियम बदले।
8 नवंबर- सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया। उस दिन सरकार ने बड़े नोट को बदलने की सीमा 4000 रुपये तय की।
13 नवंबर- सरकार ने नोट बदलने की लिमिट को बढ़ाकर 4500 रुपये की।
17 नवंबर – चार दिनों बाद सरकार ने नोट बदलने की सीमा को घटाकर 2000 कर दी।
24 नवंबर – पुराने नोट को बदलने पर सरकार ने रोक लगा दी।
8 नवंबर को सरकार की तरफ से कहा गया कि कोई भी शख्स एक एटीएम कार्ड से 2000 रुपये निकाल सकता है, वहीं बैंक से एक हफ्ते में 20 हजार रुपये और एक दिन में 10 बजार रुपये निकाले जा सकते हैं।
13 नवंबर- एटीएम से कैश निकालने की सीमा को बढ़ाकर सरकार ने 2500 रुपये की गई और साथ ही बैंक से भी कैश निकालने की सीमा को बढ़ाते हुए सरकार ने 20 हजार से 24 हजार कर दिया। 10,000 के रोज की लिमिट खत्म कर दी।
नोटबंदी की घोषणा के साथ ही सरकार ने पुराने नोट को सरकारी अस्पताल, पेट्रोल पंप, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन पर इस्तेमाल करने की छूट दी।
9 नवंबर- इसके अगले ही दिन सरकार ने यह धोषणा की कि ये पुराने नोट मेट्रो स्टेशन, टोल प्लाजा, दवा की दुकानों पर चलेंगे।
10 नवंबर- पुराने नोटों से सरकारी स्कूलों और यूनिवर्सिटी की फीस, बिजली बिल, पानी का बिल और टैक्स भरे जा सकते हैं।
14 नवंबर को सरकार ने कहा कि पुराने नोटों को इस्तेमाल करने की छूट जिन खास जगहों पर दी गई है वह 24 नवंबर तक के लिए ही है।
24 नवंबर -1000 रुपये के नोट पूरी तरह से बंद कर दिए गए, 500 के नोट चलते रहेंगे।
सरकार ने कहा कि बिना किसी किसी हड़बड़ी के 30 दिसंबर तक पैसे जमा कराइए।
19 दिसंबर- सरकार ने अपने नए फैसले में कहा कि सारे पैसे एक बार में जमा करने होंगे और अब तक क्यों नहीं जमा कराया यह बैंक को बताना होगा।
21 दिसंबर- इसके बाद 21 दिसंबर को सरकार ने यू-टर्न लेते हुए फैसले को बदल दिया और कहा कि बैंक में पैसा जमा कराते वक्त कुछ नहीं पूछा जाएगा।