Home / राष्ट्रीय / दिल्ली की हिंसा में अब भी तनावपूर्ण माहौल के बीच मौत का आंकड़ा 27 हुआ, पुलिस ने द॔गाईयों की धर-पकड़ शुरू की attacknews.in

दिल्ली की हिंसा में अब भी तनावपूर्ण माहौल के बीच मौत का आंकड़ा 27 हुआ, पुलिस ने द॔गाईयों की धर-पकड़ शुरू की attacknews.in

नयी दिल्ली, 26 फरवरी । उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ फैली हिंसा में बुधवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। इलाके में धारा 144 लगे होने के बावजूद भी गोकुलपुरी में आज सुबह कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान में आग लगा दी।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 18 प्राथमिकी दर्ज करके 106 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मंदीप सिंह रंधावा ने कहा कि पुलिस हिंसा करने वाले उपद्रवियों की पहचान करने के लिए जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में हालात नियंत्रण में हैं और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

श्री रंधावा कहा कि यदि किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हालात पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल लगातार इलाके में मार्च कर रहे हैं।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पिछले तीन दिन से जारी हिंसा की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए स्थिति की समीक्षा की और लोगों से शान्ति बनाये रखने के अपील की।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्थिति की व्यापक समीक्षा की है। पुलिस एवं अन्य एजेंसियां स्थिति को सामान्य बनाने और शान्ति कायम रखने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,“ शान्ति और सौहार्द हमारा स्वभाव रहा है। मैं दिल्ली के भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वे शान्ति और भाईचारा हमेशा बनाये रखें। स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य और शांत करना हमारे लिए जरूरी है।”

दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई के दौरान हिंसा पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सरकारी वकील को पुलिस आयुक्त को हिंसा से संबंधित वीडियों की जांच करने तथा कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने वाले भारतीय जनता पार्टी नेता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का परामर्श देने को भी कहा।

केजरीवाल ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को हिंसा से प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों का दौरा किया तथा स्थिति का जायजा लिया।

सर्वश्री केजरीवाल और सिसोदिया ने संवेदनशील इलाकों में स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा उनसे शांति बनाये रखने की भी अपील की।

इससे पहले श्री केजरीवाल उत्तर पूर्वी इलाके के पुलिस उपायुक्त के कार्यालय गये। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर बताया कि पुलिस उपायुक्त से मुलाकात करने के बाद श्री केजरीवाल स्थिति का जायजा लेने दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

गौरतलब है कि इससे पहले दिन में दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक मामले की सुनवायी के दौरान मुख्यमंत्री एवं राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारियों को हिंसा से प्रभावित इलाकों में लोगों में विश्वास बहाल करने के लिए दौरा करने काे कहा था।

इसबीच आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गांधी नगर इलाके में लोगों में शांति बहाल करने की अपील के साथ शांति मार्च किया। उन्होंने कहा,“हम सभी एकजुटता के साथ अपनी दिल्ली में शांति बहाल कर सकते हैं।”

उधर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राजधानी के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें स्थिति से अवगत कराया। श्री डोभाल ने बुधवार दोपहर के बाद दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा किया और उन्होंने वहां के लोगों से बाचचीत कर स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ दिल्ली पुलिस के आला अफसर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कुछ इलाकों की सड़कों पर पैदल मार्च कर स्थिति की निगरानी की।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार श्री डोभाल अपने दौरे के बाद श्री शाह से मुलाकात की और उन्हें हिंसा की घटनाओं के बारे में और हिंसा ग्रस्त क्षेत्र के ताजा परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार हो रहा है और शांति बहाल करने के लिए स्थानीय लोगों से बातचीत की है।

श्री शाह ने श्री डोभाल की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना है और इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए