देहरादून 13 मार्च । नयी दिल्ली से उत्तराखंड के देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस संख्या 02017 में शनिवार मध्याह्न भीषण आग लग गई। जंगल के बीच अचानक लगी आग में एक पूरा कोच खाक हो गया। चालक और गार्ड की तत्परता से कोच सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
देहरादून रेलवे स्टेशन के परिचालन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि रोजाना की तरह आज सुबह शताब्दी एक्सप्रेस नयी दिल्ली से देहरादून के लिए चली थी। रायवाला पास करने के बाद देहरादून की ओर जाते समय राजाजी नेशनल पार्क में घने जंगल के मध्य लोको पायलट और गार्ड ने कोच सी-5 में अचानक धुंआ निकलते देख आपातकाल ब्रेक लगा दिए। साथ ही कोच में सवार सभी 35 यात्रियों को आनन-फानन में सकुशल बाहर निकाल लिया।
आग लगने से हड़कम्प मच गया:
उत्तराखंड के देहरादून और नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी ट्रेन में शनिवार को आग लग गई। ट्रेन नई दिल्ली से देहरादून आ रही थी।
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि आज मध्याह्न लगभग 12 बजकर 20 मिनट के आसपास ट्रेन के कोच सी-5 में अकस्मात आग लग गई। लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी गई। कोच में 35 लोग सवार थे। जिन्हें दूसरे कोच में स्थानांतरित किया गया। आग प्रभावित कोच अलग कर ट्रेन को देहरादून रवाना किया गया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।
मौके पर रेलवे के अधिकारी और राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारी पहुंच गए और आग को बुझाने की कार्रवाई की जाती रही तथा शेष कोचों को देहरादून भेज दिया गया है जबकि दो डिब्बे नजदीक के स्टेशन पर पहुंचा दिये जहाँ उतारे गये यात्रियों को देहरादून भेजने की व्यवस्था की गई ।