Home / घटना/दुर्घटना / दिल्ली,मुंबई और जयपुर में माॅल से लेकर झुग्गी झोपड़ियों और बाजार तथा होटल्स में भीषण आग,सैकड़ों लोगों को बचाया attacknews.in

दिल्ली,मुंबई और जयपुर में माॅल से लेकर झुग्गी झोपड़ियों और बाजार तथा होटल्स में भीषण आग,सैकड़ों लोगों को बचाया attacknews.in

ठाणे/नईदिल्ली/जयपुर , 15 फरवरी । महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार दोपहर को एक मॉल में भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक दमकलकर्मियों ने वहां फंसे 350 लोगों को बचाया और शाम पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

ठाणे नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी शशिकांत काले ने बताया कि कपुरबाड़ी क्षेत्र में स्थित मॉल में दोपहर करीब एक बजकर 50 मिनट पर प्रथम तल पर आग गई। उन्होंने कहा कि आग के ऊपर के तीन तले पर पहुंचने के बाद इसे तीव्रता के संदर्भ में उच्चतम स्तर ‘ब्रिगेड कॉल’ माना गया और दमकल की 20 गाड़ियां भेजी गईं।

काले ने कहा, ‘शाम पांच बजे तक सौ से अधिक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। हमने मॉल में फंसे सभी 350 लोगों को बचा लिया। दमकलकर्मी आर. के. शेलार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नामदेव जोर (49) नाम का एक व्यक्ति चौथे तल पर फंस गया था और तेजी से कार्रवाई करते हुए दमकलकर्मियों ने उसे बचाया।’’

काले ने बताया कि आग की चपेट में आने से चार मंजिला मॉल के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जयपुर के इंदिरा बाजार में भीषण आग

जयपुर( राजस्थान) के इंदिरा बाजार में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गयी। दमकल की 20 गाड़ियों ने लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग ने बताया कि पटाखे की एक दुकान से शुरू हुई इस आग ने आसपास की सात दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

इस बीच मुख्य दमकल अधिकारी जगदीश फुलवारिया ने बताया कि इंदिरा बाजार में पटाखों की एक दुकान से आग शुरू हुई और इसके बाद आसपास की सात दुकानें इसकी चपेट में आ गयी।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के प्रयास में एक दमकलकर्मी घायल भी हो गया। उन्होंने कहा कि आग के कारणों व नुकसान की सटीक जानकारी जांच के बाद ही पता लग पाएगी

दिल्ली के पार्क होटल के तलघर में लगी आग

उधर लुटियन दिल्ली स्थित ‘द पार्क होटल’ के तलघर (बेसमेंट) में शनिवार दोपहर आग लग गई। इस घटना के बाद दो नार्वे के नागरिकों समेत तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) दीपक यादव ने बताया कि घटना सुबह करीब नौ बजे की है।

हालांकि, अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग को दोपहर करीब 12.25 बजे पुलिस से आग की सूचना मिली। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल गाड़ियां वहां भेजी गईं।

एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दमकल के पहुंचने से पहले ही होटल के कर्मचारियों ने अग्निशमकों की सहायता से आग पर काबू पा लिया था। हालांकि आग पर नियंत्रण के बाद इमारत में धुआं भर गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि होटल में ठहरे किसी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आयी।

पुलिस ने कहा कि अग्निशमन विभाग और पुलिस को घटना की जानकारी होटल प्रबंधन ने नहीं दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल में 11 विदेशी नागरिक ठहरे हुए हैं जिनमें से नौ की प्राथमिक चिकित्सा की गई जबकि नार्वे के दो नागरिकों आब्दी बशीर और जोशिम क्वान को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल (गंगा राम अस्पताल) में भर्ती कराया गया। घटना के दौरान मामूली रुप से घायल हुए 30 वर्षीय कुंदन राय को भी अस्पताल ले जाया गया है

दिल्ली के बंगाली बस्ती में लगी आग

इधर दिल्ली की बंगाली बस्ती में स्थित झुग्गियों में शनिवार शाम आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हालांकि, दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने बताया कि किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

दमकल विभाग ने कहा कि उन्हें शाम सात बजे के आसपास फोन आया, जिसके बाद 12 दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …