नयी दिल्ली, 08 जून ।दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के उस फैसले को एक दिन बाद ही पलट दिया जिसमें दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज होने की बात कही गई थी।
अब दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अन्य राज्य के मरीजों का भी इलाज संभव हो सकेगा।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावाल ने रविवार को घोषणा की थी कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों का इलाज होगा और दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा।
श्री केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली कैबिनेट ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
बैजल के फैसले पर केजरीवाल का पलटवार
उपराज्यपाल अनिल बैजल के दिल्ली सरकार फैसले को पलटते हुए देश के किसी भी नागरिक को उपचार की अनुमति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कड़ी आपत्ति जताते हुए आरोप कहा है कि इस निर्णय ने दिल्लीवासियों के समक्ष एक बड़ी चुनौती पेश कर दी है।
श्री सिसोदिया ने तो स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर श्री बैजल पर फैसले को पलटने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।