Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / दिल्ली में अनलॉक छूटों को लेकर उपराज्यपाल बैजल, मुख्यमंत्री केजरीवाल फिर आमने-सामने, भयावह कोरोना संक्रमण में होटलों और हाट-बाजारों को खोलने की अनुमति बैजल ने रद्द की attacknews.in
इमेज

दिल्ली में अनलॉक छूटों को लेकर उपराज्यपाल बैजल, मुख्यमंत्री केजरीवाल फिर आमने-सामने, भयावह कोरोना संक्रमण में होटलों और हाट-बाजारों को खोलने की अनुमति बैजल ने रद्द की attacknews.in

नयी दिल्ली 31 जुलाई । दिल्ली में अनलॉक-3 की छूटों को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं।

श्री बैजल ने शुक्रवार को श्री केजरीवाल के अनलॉक-3 के दो मुख्य फैसलों प्रयोग के तौर पर होटलों को खोलना और साप्ताहिक बाजार लगाने के फैसले खारिज कर दिए हैं।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में होटल खोलने और प्रयोग के तौर पर एक सप्ताह के लिए साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी थी। श्री बैजल ने केजरीवाल सरकार के दोनों फैसलों को खारिज कर दिया है।

श्री केजरीवाल ने गुरुवार को एक अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक-3 में रात के कर्फ्यू को खत्म करने का ऐलान किया था । इसके साथ होटलों को खोलने की भी इजाजत दी गई थी। इससे पहले केंद्र सरकार की अनुमति के बावजूद केजरीवाल सरकार ने इनको खोलने की इजाजत नहीं दी थी।

उपराज्यपाल के फैसले पर आम आदमी पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि अब केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के अधिकार में दखल देना बंद करे।

उन्होंने कहा, “केंद्र को दिल्ली सरकार को दुख देकर और दिल्ली सरकार को पीड़ा देकर सुख का अनुभव होता है ।चुनी हुई दिल्ली सरकार के कामकाज में केंद्र दखल देना बंद करे।”

यह पहला मौका नहीं है कि उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार के किसी फैसले को खारिज किया हो।इससे पहले श्री बैजल ने उस फैसले को खारिज किया था, जिसमें दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के कोरोना मरीजों का इलाज होगा।

उपराज्यपाल सूत्रों ने फैसले को खारिज़ करने के पीछे का कारण बताया कि दिल्ली में कोरोना के अभी भी एक हजार से अधिक रोज मामले आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण कम जरुर हुआ है,खत्म नहीं हुआ है। इसे देखते हुए होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने का जोखिम नहीं उठाया जा सकता है।

दिल्ली में आज कोरोना के 1195 नये मामले आए और कुल आंकड़ा 135598 पर पहुंच गया। इस दौरान 27 और लोगों की मौत से मरनेवालों की कुल संख्या 3963 पर पहुंच गई है।

बैजल ने होटल, साप्ताहिक बाजार खोलने के फैसले को इसलिए किया रद्द:

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नये कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अनलॉक-3 में होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने के फैसले को रद्द कर दिया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल घोषणा की थी कि अनलॉक-3 के तहत प्रयोग के तहत होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दी जायेगी।

दिल्ली में कोरोना से राहत नहीं,रिकवरी दर 89 फीसदी

राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण मरीजों की संख्या शुक्रवार को फिर एक हजार से अधिक रही जबकि ठीक होने की संख्या में निरंतर वृद्धि से रिकवरी दर 89 प्रतिशत के पार पहुंच गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामले 1,195 रहे जबकि सोमवार को यह तेजी से घटकर 613 रह गए थे। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,35,598 पहुंच गयी।

सोमवार को दिल्ली में 20 जुलाई के बाद कोरोना के मामले फिर एक हजार से कम आए। बीस जुलाई को 54 दिन बाद पहली बार एक हजार से कम 957 मामले आए थे।

दिल्ली के लिये राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान 1,206 मरीजों के ठीक होने से कुल 1,20,930 लोग संक्रमण को शिकस्त दे चुके है और रिकवरी दर बढ़कर 89.18 फीसदी पहुंच गयी जो गुरुवार को 89.07 प्रतिशत रही थी। इस दौरान 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 3,963 हो गयी है।

राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या भी और घटकर 10,705 रह गई। इसमें से 5763 होम आइसोलेशन में और 2932 अस्पतालों में भर्ती हैं। शेष का अन्य कोविड केंद्रों पर उपचार चल रहा है।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 1,32,785 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 19 हजार से अधिक जांच की गई। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 54,357 पहुंच गया है।इसके अलावा कन्टेनमेंट क्षेत्रों की संख्या 694 से घटकर 692 रह गई है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …