Home / प्रशासन / LG बैजल ने केजरीवाल को लिखा पत्र:सेवाओं को दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया Attack News
इमेज

LG बैजल ने केजरीवाल को लिखा पत्र:सेवाओं को दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया Attack News

नई दिल्ली 6 जुलाई । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि सेवाओं को दिल्ली विधानसभा के अधिकार क्षेत्र के बाहर बताने संबंधित गृह मंत्रालय की 2015 का एक नोटिफिकेशन अभी तक वैध है।

केजरीवाल को लिखे खत में बैजल ने कहा कि सर्विसेस के मामले एवं अन्य मुद्दों पर और स्पष्टता तभी आएगी जब सुप्रीम कोर्ट की नियमित पीठ के सामने इस संबंध में लंबित अपीलों को अंतिम रूप से सुना जाएगा।

उपराज्यपाल के अधिकारों को सीमित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार और एलजी कार्यालय के बीच विवाद की वजह सेवा विभाग बना हुआ है।

बैजल का यह बयान ऐसे वक्त आया है जबकि आज केजरीवाल ने कहा था कि उपराज्यपाल ने सेवा विभाग का कंट्रोल राज्य सरकार को सौंपने से इनकार कर दिया है।

अपने पत्र में बैजल ने गृह मंत्रालय की 2015 की एक अधिसूचना के बारे में ध्यान दिलाते हुए संविधान के अनुच्छेद 239 और 239AA के तहत राष्ट्रपति निर्देश का जिक्र किया है। इसमें कहा गया कि सेवाएं दिल्ली विधानसभा के अधिकार क्षेत्र के बाहर हैं, इसलिए दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार के पास ‘सेवाओं’ को लेकर कोई कार्यपालिका अधिकार नहीं हैं।

पत्र में कहा गया, ‘इस नोटिफिकेशन को दिल्ली हाई कोर्ट ने 4 अगस्त 2016 के अपने एक आदेश में भी सही ठहराया था।’

एलजी ने कहा, ‘माननीय हाई कोर्ट के पीछे के फैसले के चलते गृह मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि फैसले के अंतिम पैरा के मुताबकि ‘सेवा’ सहित 9 अपील पर नियमित पीठ सुनवाई करेगी और गृह मंत्रालय की 21 मई 2015 की अधिसूचना वैध बनी रहेगी।’

इससे पहले केजरीवाल ने दावा किया कि यह देश के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने से साफ मना कर दिया है। बैजल के साथ 25 मिनट तक हुई बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि एलजी के मना करने के बाद देश में अराजकता फैल जाएगी।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नीट से चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज की सीट छोड़ने पर शैक्षणिक शुल्क करना होगा जमा attacknews.in

  भोपाल, 04 जून । राज्य के चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने बताया कि …

नौसेना बेस पर अधिकारी प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट;99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए गए प्रशिक्षण attacknews.in

  नईदिल्ली 4 जून । 99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए …

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी भी नहीं डाल सकेंगे हथियारों के साथ फोटो;अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश attacknews.in

झुंझुनूं, 02 जून । राजस्थान में पुलिसकर्मियों सहित लोग अब हथियारों के साथ सोशल मीडिया …

अकड़ में रहकर प्रधानमंत्री का अपमान करने वाली ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी से अच्छी भावना से काम करने की अपील करके मुख्य सचिव को रिलीव करने से मना करके दिल्ली बुलाने का आदेश रद्द करने का अनुरोध किया attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने …

त्रिपुरा मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने वाला  पुलिसकर्मी निलंबित attacknews.in

  अगरतला 30 मई । त्रिपुरा में मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव को संबोधित करते हुए …