नईदिल्ली 17 जून। दिल्ली आईएएस एसोसिएशऩ ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर साफ किया है कि आईएएस अफसर हड़ताल पर नहीं हैं।
एसोसिएशन ने कहा है हड़ताल तो दूर छुट्टी के दिनों में भी दिल्ली के अफसर काम कर रहे हैं। मगर, चीफ सेक्रेटरी के साथ आधी रात को 19-20 फरवरी को जो कुछ हुआ, उससे सभी आईएएस डरे हुए हैं।
चीफ सेक्रेटरी के साथ अपना समर्थन जताने के लिए लंच टाइम में 5 मिनट का मौन रोज अधिकारी रखते हैं और यह जारी रहेगा।
दिल्ली आईएएस एसोसिएशन के प्रेस कॉन्फ्रेन्स की प्रमुख 10 बातें :
1.आईएएस अफसरों पर व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं और झूठ फैलाया जा रहा है कि अफसर हड़ताल पर हैं। हम हड़ताल पर नहीं हैं।
2.दिल्ली में सभी अफसर काम पर हैं। छुट्टी के दिनों में भी काम कर रहे हैं।
3.यह बात झूठ है कि बाबू मीटिंग में नहीं आते।
हमारा किसी राजनीतिक दल से वास्ता नहीं है।
4.चीफ सेक्रेटरी पर हमले के बाद से ही अफसरों में डर का माहौल
5.चीफ सेक्रेटरी 12 बजे मीटिंग अटेंड करने गये, क्या वह कोऑपरेट नहीं कर रहे थे?
6.लंच टाइम में 5 मिनट मौन रख कर उस घटना का विरोध हम जारी रखेंगे ताकि वह डरावना वाकया याद रहे।
7.हम सिर्फ संविधान और कानून के प्रति जवाबदेह।
8.डोर स्टेप डिलिवरी से जुड़ी फाइल के रुकने में आईएस अफसरों का कोई रोल नहीं है।
9.नालों की सफाई का काम शुरू होने न होने के पीछे आईएएस अफसर नहीं, 25 जून को होनी है सीएम के साथ बैठक जिसमें डिसिल्टिंग ऑफ ड्रेन्स एजेंडा सबसे ऊपर
10.पॉलिटिकल चीजों के लिए हमें इस्तेमाल मत कीजिए। हमें अपना काम करने दीजिए।attacknews.in