नई दिल्ली 23 फरवरीनई । दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस शुक्रवार को साक्ष्य जुटाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची। दिल्ली पुलिस ने यहां करीब 2 घंटे तक तलाशी ली। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने 21 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज को सीज किया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव से कथित मारपीट मामले में कर्मचारियों से पूछताछ के अलावा सीएम आवास पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए है। हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से 21 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज सीज किए है। पुलिस ने 21 कैमरों के हार्डडिस्क जब्त कर लिए है। अब पुलिस इन फुटेज की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि 21 कैमरों में से 14 में रिकॉर्डिंग चल रही थी और सात कैमरे बंद थे।
आपको बता दें कि पहले दिल्ली पुलिस को सुबह 9.30 बजे सीएम हाउस में पहुंचना था, लेकिन करीब 11.30 बजे दिल्ली पुलिस केजरीवाल के आवास पर पहुंची। अडिशनल डीसीपी विनीत कुमार भी सीएम हाउस पहुंच गए हैं। लेकिन, दिल्ली पुलिस के पहुंचने से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम हाउस से बाहर निकल गए।
इस बीच अपने आवास पर दिल्ली पुलिस की छानबीन पर केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, खूब पुलिस मेरे घर भेजी है। मेरे घर की छानबीन चल रही है। बहुत अच्छी बात है। पर जज लोया के कत्ल के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी?
गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल पर मुख्यमंत्री आवास में सोमवार रात उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। अंशु प्रकाश को आपात बैठक के लिए बुलाया गया था।attacknews.in