नयी दिल्ली, 24 फरवरी । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई झड़पों में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि पुलिस उपायुक्त घायल हो गए।
सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों ने भारी पथराव किया और फिर घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी।
इसके अलावा चांदबाग और भजनपुरा इलाकों में भी हिंसा की खबरें आ रही हैं।
इन इलाकों में हिंसा का यह दूसरा दिन है। आज शाम ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नयी दिल्ली पहुंचे ।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज भी किया।
इस बीच गोकलपुरी के सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई जबकि शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित शर्मा समेत विभिन्न पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को काबू करने के दौरान घायल हो गए।
पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है।
मौजपुर में भारी पथराव हुआ है जबकि जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये लाठीचार्ज किया गया है। मौजपुर और भजनपुरा में दुकानों और घरों में तोड़फोड करने के साथ ही आग लगा दी गई है।
एक प्रदर्शनकारी को बंदूक हाथ में थामे पुलिसकर्मी की ओर बढ़ता हुआ देखा गया है। उसने हवा में कुछ राउंड फायरिंग भी की।
अधिकारियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने इलाके में लगी आग बुझाते समय दमकल की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गयी और पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये हैं।
पुलिस के अनुसार सीएए के समर्थन और विरोध के दौरान गोकुलपुरी में हुई झड़पों में एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई। इसके अलावा झड़पों में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हेड कांस्टेबल की मौत पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा “पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत बेहद दुःखदायी है। वो भी हम सब में से एक थे। कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इससे किसी का फ़ायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा।’
इससे पहले श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘मैंने अभी उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा।’
बैजल का दिल्ली पुलिस को निर्देश: कानून-व्यवस्था करें दुरुस्त
उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाने के निर्देश दिए हैं।
नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्रों में प्रदर्शन हिंसक हाे गया और एक पुलिस कर्मी की मौत की भी रिपोर्ट है।
श्री बैजल ने पुलिस आयुक्त को उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश देते हुए कहा कि स्थिति पर नजदीकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाये रखने में सहयोग की अपील की है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार उत्तर-पूर्वी जिले के प्रभावित हिस्सों में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस ने कहा है कि अवांछनीय और शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
पुलिस के अनुसार मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर क्षेत्रों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाये रखने की अपील करते हुए कहा है कि झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
दिल्ली मेट्रो ने इलाके में तनाव के बीच जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए।
डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘जाफराबाद तथा मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।’’
जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पिछले 24 घंटों से बंद हैं।
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रविवार को सड़क अवरुद्ध कर दी थी जिसके बाद जाफराबाद में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प शुरू हो गई थी। दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी ऐसे ही धरने शुरू हो गए हैं।
मौजपुर में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक सभा बुलाई थी जिसमें मांग की गयी थी कि पुलिस तीन दिन के भीतर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाए, इसके तुरंत बाद दो समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
गोकलपुरी टायर बाजार में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों के बाद प्रदर्शनकरियों ने गोकलपुरी के टायर बाजार में सोमवार रात आठ बजे के करीब आग लगा दी। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर अपने काम में जुटे हैं।
दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों को फिर से खोला गया
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जामिया समन्वय समिति की ओर से जय सिंह रोड पर पुलिस मुख्यालय तक प्रस्तावित मार्च के कारण साेमवार की शाम बंद किये गये मध्य दिल्ली के चार स्टेशनों को कुछ देर बाद फिर से खाेल दिया गया।
सीएए के मसले पर आंदोलन को देखते हुए उद्योग भवन, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और जनपथ मेट्रो स्टेशन समेत नौ स्टेशनों को देर शाम को बंद कर दिया गया था। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर हालांकि इंटरचेंज की सुविधा बरकरार थी। यानी लोग यहां से दूसरे रूट पर मेट्रो बदल सकते थे।
ट्रंप के दौरे के दौरान हिंसा साजिश का हिस्सा : रेड्डी
हैदराबाद से खबर है कि,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान साेमवार को दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मसले पर भड़की हिंसा को देश की छवि को बिगाड़ने की साजिश करार दिया।
श्री रेड्डी ने दिल्ली में भड़की हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के विरुद्ध कठाेर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान इसप्रकार की घटना से भारत की छवि धूमिल होगी।