Home / चुनाव / दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार पिछले चुनाव से कम हुआ मतदान, शाम 7 बजे तक 57.68 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट attacknews.in

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार पिछले चुनाव से कम हुआ मतदान, शाम 7 बजे तक 57.68 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट attacknews.in

नयी दिल्ली, 08 फरवरी । दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। शाम सात बजे तक 57.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था और अभी कई मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी है।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि शाम सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 57.68 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इसके बाद 100 से अधिक केन्द्रों पर मतदान जारी रहा ।

उन्होंने बताया कि जो भी मतदाता निर्धारित समय शाम छह बजे तक मतदान केन्द्र के सीमा में आ गये हैं उन्हें वोट डालने दिया जायेगा। वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव 67.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में 60.06 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

श्री सिंह ने बताया कि 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें 593 पुरुष और 79 महिलायें थीं, 23 सीटों पर कोई महिला उम्मीदवार थीं। कुल मतदाता एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता हैं। मतदान संपन्न कराने के लिए 98 हजार से अधिक कर्मी तैनात किये गये थे।

उन्होंने बताया कि मतदान ड्यूटी के दौरान दो कर्मचारियों का निधन हो गया। इनमें बाबरपुर में तैनात एक मतदान अधिकारी ऊधम सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एक अन्य कर्मी उत्तर प्रदेश होमगार्ड का जवान ज्ञान सिंह था जिसकी कल तबीयत खराब हुई थी और उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उसकी मृत्यु हो गयी।

श्री सिंह ने बताया कि शतायु मतदाताओं में से 60 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र से अधिक के मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा दी गयी थी। उन्होंने कहा कि 488 दिव्यांग मतदाताओं ने मतपत्र लिये थे जिनमें से 429 ने मतदान किया। इसी प्रकार 80 वर्ष से अधिक उम्र के 2429 मतदाताओं ने डाक मतपत्र लिये थे जिसमें से 2057 ने इसका इस्तेमाल किया।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रौद्योगिकी पर आधारित था और फर्जी मतदान पर काबू किया गया। चुनाव के दौरान करीब 57 करोड़ रुपये से अधिक की नगदी, शराब आदि पकड़ी गयी। इसमें 12 करोड़ 33 लाख रुपये की नगदी, शराब दो करोड़ 43 लाख रुपये की पकड़ी गयी। बयालिस करोड़ 32 लाख रुपये की अन्य अवैध सामग्री पकड़ी गयीं।

पिछली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान का विश्लेषण:

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जो सायं 6 बजे तक चला ।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षाकर्मियों के अलावा पर्याप्त संख्या में अन्य कर्मचारियों को तैनात किए जाने के साथ ही पुख्ता इंतजाम किए गये थे।

डॉ सिंह के अनुसार मतदान निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1000024 कर्मचारी चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए गये । सुरक्षा इंतजामों में दिल्ली पुलिस के 38 हजार 874 और होम गार्ड के 19 हजार जवान तैनात किए गये थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक सुरक्षा बल के जवान भी तैनात रहे ।

इस बार कुल एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता थे जिनमें से 132 मतदाता 100 या इससे अधिक आयु के थे। वयोवृद्ध मतदाताओं को ‘वीआईपी’ मतदाता के रूप में वोट डालने की सुविधा मुहैया कराई गयी । वयोवृद्ध मतदाताओं में 68 पुरुष और 64 महिला मतदाता थे। सबसे वृद्ध मतदाता ग्रेटर कैलाश की चितरंजन पार्क निवासी 110 वर्षीय महिला कालीतारा मंडल थी।

कुल मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 81 लाख पांच हजार 236 और महिला मतदाताओं की संख्या 66 लाख 80 हजार 277 हैं। किन्नर मतदाता 869 हैं। सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र जारी किए गये थे।

प्रवासी मतदाताओं की संख्या 498 और सेवा से जुड़े मतदाताओं की संख्या 11 हजार 608 है। अस्सी वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या दो लाख चार हजार 830 ,दिव्यांग मतदाता 50 हजार 473 और व्हील चेयर मतदाताओं की संख्या 3875 थी। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में सुविधा के लिए नौ हजार 997 वालंटियर तैनात किए गये थे।

कुल मतदाताओं में 18 से 25 आयु वर्ग के 17 लाख 34 हजार 565 मतदाता , जिनमें पुरुष 10 लाख 823, महिला सात लाख 33 हजार 514 और अन्य 228 थे। पच्चीस से 40 वर्ष आयु वर्ग के 62 लाख 36 हजार 46 मतदाताओं में पुरुष 3426905 और महिला 28 लाख नौ हजार 141 थे। इस वर्ग में अन्य मतदाता 418 थे। चालीस से 60 वर्ग आयु के 49 लाख 62 हजार 823 मतदाताओं में 27 लाख 28 हजार 303 पुरुष और 22 लाख 34 हजार 342 महिला मतदाता थे जबकि अन्य 178 रहे । साठ वर्ष से ऊपर 18 लाख 52 हजार 948 मतदाताओं में पुरुष नौ लाख 49 हजार 623 और महिलाएं नौ लाख तीन हजार 280 तथा अन्य 45 थे।

कुल मतदान केंद्रों की संख्या 13570 थी जो 2688 स्थानों पर स्थित थे। संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 3141 थी। खर्चे से जुड़े संवेदनशील पाकेट की संख्या 102 और चुनाव संपन्न कराने के लिए 34 हजार 222 बीयू, 18 हजार 765 सीयू और 20 हजार 385 वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया ।

चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार हैं जिनमें पुरुष 593 और महिला प्रत्याशी 79 हैं। तेईस विधानसभा सीटों पर कोई भी महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 66 और कांग्रेस ने भी इतनी ही सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जनता दल यूनाइटेड और श्री चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ समझौता है। कांग्रेस का श्री लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन है। सुश्री मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाजपार्टी (बसपा) ने 68 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने तीन-तीन उम्मीदवार उतारे हैं। श्री शरद पवार के नेतृत्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पंजीकृत राजनीतिक दलों के 243 और 148 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

सबसे कम मतदाता चांदनी चौक में एक लाख 25 हजार 684 और सर्वाधिक मटियाला में चार लाख 23 हजार 682 हैं। सबसे कम क्षेत्र वाली विधानसभा सीट बल्लीमारान 2.50 वर्ग किलोमीटर और सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली नरेला 143.42 वर्ग किलोमीटर है।

नयी दिल्ली सीट जहां से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं, सबसे अधिक 28 उम्मीदवार हैं। श्री केजरीवाल की मुख्य टक्कर भाजपा के सुनील यादव और कांग्रेस के रमेश सभरवाल से है। सबसे कम चार प्रत्याशी पटेल नगर सीट से हैं।

दिल्ली मेट्रो और दिल्ली परिवहन निगम ने मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थायें की हैं।

मतगणना 11 फरवरी को होगी जिसके लिए 27 जगहों पर मतगणना केंद्र बनाये गए हैं।

विश्व की सबसे अच्छी राजधानी बनाएंगे दिल्ली को: अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली को स्वच्छ हवा एवं पानी तथा हर गरीब को घर दे कर विश्व की सबसे अच्छी राजधानी बनाने का वादा आज दोहराया और लोगों से इसके लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच श्री शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच एवं मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है।

उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूँ कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें।”

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …