देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी में कड़े अनुशासन के साथ प्रशिक्षित 341 नौजवान पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरते ही भारतीय थल सेना का हिस्सा बने attacknews.in

देहरादून, 12 जून ।उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में कड़े अनुशासन के साथ प्रशिक्षित 341 नवजवान शनिवार को पासिंग आउट परेड (पीओपी) में अंतिम पग भरते ही भारतीय थल सेना का हिस्सा बन गये।

साथ ही, मित्र देशों के 84 नवजवान भी जूनियर कमीशन अधिकारी (जीसीओ) के रूप में प्रशिक्षित होकर अपने-अपने देशों की सेना के अंग बन गए।

मार्कर्स कॉल के साथ पीओपी शुरू हुई। कंपनी सार्जेट मेजर जयदीप सिंह, शिवजीत सिंह संधु, पीडी शेरपा, राहुल थापा, सक्षम गोस्वामी और जीतेंद्र सिंह शेखावत ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। सुबह आठ बजकर एक मिनट पर एडवांस कॉल के साथ, सीना ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते परेड के लिए पहुंचे। इसके बाद परेड कमांडर दीपक सिंह ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली।

आईएमए गीत “भारत माता तेरी कसम, तेरे रक्षक बनेंगे हम…” पर कदम से कदम मिलाते, सीना ताने हुये जीसीओ के मार्च पास्ट की सेना के पश्चिमी कमान के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल रवींद्र पाल सिंह ने सलामी ली।