चेन्नई 29 सितंबर । रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गयी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कुछ भी शर्मनाक नहीं है।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि भारतीय सेना ने केवल अपने कर्तव्य का पालन किया हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि सैन्य शिविर में अपने सोये हुए सहयोगियों पर हमला करने वालों के खिलाफ भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई की है।
रक्षा मंत्री ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 2016 के दौरान की गयी सर्जिकल स्ट्राइक बहुत ही महत्वपूर्ण थी।
उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को सही ठहराते हुए कहा कि जब सेना के जवान सैन्य शिविर में सो रहे हो और ऐसे में कोई उन पर हमला कर दे तो अपने साथियों के बचाने के लिए जवाबी कार्रवाई करने में कुछ भी गलत नहीं हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा,“ भारत आतंकवाद को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा और हमारे जवानों ने केवल अपने कर्तव्य का पालन किया हैं। ”
सुश्री सीतारमण ने कहा कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर देशभर के 32 शहरों में ‘पराक्रम पर्व 2018’ मना रहा हैं। भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान इससे संबंधित वीडियो लोगों को दिखा रही हैं और साथ ही देश की जनता को यह भी बता रही है कि सर्जिकल स्ट्राइक की आवश्यकता क्यों पड़ी।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा,“ सीमा पार से घुसपैठ जारी है, लेकिन हम इन घुसपैठियों का लगातार खात्मा कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस कदम से सीमापार से आतंकवादियों की घुसपैठ और उनके प्रशिक्षण शिविरों को रोकने में सफल होंगे।”
राफेल सौदे पर सफाई देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राफेल सौदे को लेकर संसद में पहले भी चार बार विस्तृत जानकारी दे चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि राफेल सौदा उन्हीं नियमों के तहत किया गया है जो कि तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायन्स (यूपीए) सरकार के समय में अपनाया जाता था। रक्षा मंत्री ने कहा कि राफेल सौदे में दो कम्पनियों के चलते बाधा आयी और इसमें मौजूदा सरकार की किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस केवल तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम की मदद के लिए ही भेजी गयी ऐसा नहीं हैं, बल्कि जिस किसी को भी आपातकाल के दौरान इसकी आवश्यकता होगी भारतीय वायु सेना हमेशा उसकी मदद के लिए तैयार हैं।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि अभी हाल ही में भारतीय वायु सेना ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी थी।attacknews.in