नयी दिल्ली , 13 मई । रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान में सत्ता से बेदखल किए गए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा सार्वजनिक तौर पर इस स्वीकारोक्ति को ‘‘ गंभीर खुलासा ’’ करार दिया कि आतंकवादी संगठन देश में सक्रिय हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि इससे भारत का पक्ष साबित होता है कि 26…11 के मुंबई हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी थे।
मीडिया की एक खबर के मुताबिक पहली बार शरीफ ने पाकिस्तान की नीति पर सवाल उठाए कि ‘‘ राज्येत्तर तत्वों ’’ को सीमा पार करने दिया गया और मुंबई में लोगों की ‘‘ हत्या ’’ करने दी गई।
सीतारमण ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘ यह काफी गंभीर खुलासा है। भारत का यह कहना रहा है कि मुंबई आतंकवादी हमले का सरगना पाकिस्तान से काम कर रहा था। हमारा मानना है कि हमले के सूत्रधार पाकिस्तान में थे। ’’
उन्होंने कहा , ‘‘ यह ( शरीफ की टिप्पणी ) सिर्फ साबित करता है कि भारत का रूख हमेशा ठीक था। ’’
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में शरीफ को आजीवन सार्वजनिक पद पर रहने से प्रतिबंधित कर दिया है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद को अलग – थलग कर रखा है।
शरीफ ने डॉन अखबार से कहा , ‘‘ हमने खुद को अलग – थलग कर रखा है। बलिदान देने के बावजूद हमारी बातों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। अफगानिस्तान की बात स्वीकार की जा रही है लेकिन हमारी नहीं। हमें इस पर गौर करना होगा। ’’
सीतारमण ने कहा , ‘‘ भारतीय सेना को सुनिश्चित करना होगा कि भारत सुरक्षित देश बने। इसे किसी भी आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करना होगा जो जम्मू – कश्मीर तथा शेष भारत की शांति और सौहार्द को खतरा पहुंचाता हो। ’’
कर्नाटक एक्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनाएगी और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा।attacknews.in