नयी दिल्ली, 04 फरवरी । इंटरनेट के उपयोग के लिए किफायती स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी डाटाविंड दूरसंचार सेवायें देने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ मिलकर प्रतिदिन एक रुपये में अनिलिमिटेड डाटा सेवा शुरू करने जा रही है।
कंपनी के प्रमुख सुनीत सिंह तुली ने यहां यूनीवार्ता से कहा कि इसको लेकर बीएसएनएल से करार किया जा चुका है और इस महीने के मध्य तक यह सेवा शुरू की जायेगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी के पेंटेंट ऐ ‘मेरानेट’ का उपयोग किया जायेगा।attacknews.in