Home / National / परिचय:दत्तात्रेय होसबाले – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह ;1968 में 13 वर्ष की उम्र में बने थे आरएसएस के स्वयंसेवक;दत्तात्रेय के नेतृत्व में संघ की नयी युवा टीम ने संभाला दायित्व attacknews.in

परिचय:दत्तात्रेय होसबाले – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह ;1968 में 13 वर्ष की उम्र में बने थे आरएसएस के स्वयंसेवक;दत्तात्रेय के नेतृत्व में संघ की नयी युवा टीम ने संभाला दायित्व attacknews.in

बेंगलुरु में 20 मार्च 2021 को श्री दत्तात्रेय होसबाले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नया सरकार्यवाह चुना गया है।

श्री होसबाले को सरकार्यवाह चुने जाने की घोषणा बेंगलुरु में शनिवार को आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में की गई।

श्री होसबाले 2009 से आरएसएस के सह-सरकार्यवाह थे। उनका आरएसएस के सरकार्यवाह के पद पर सर्वसम्मति से चयन हुआ है और वह अब पिछले 12 वर्ष से इस पद पर काबिज सुरेश भैयाजी जोशी का स्थान लेंगे।

उनका जन्म एक दिसम्बर 1955 को कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोराबा तालुक में हुआ था। उन्होंने अंग्रेज़ी विषय से स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की है।

वह 1968 में 13 वर्ष की उम्र में आरएसएस के स्वयंसेवक बने और 1972 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े। वह अगले 15 वर्षों तक परिषद् के संगठन महामंत्री रहे और 1975-77 के जे पी आन्दोलन में भी सक्रिय रहे। वह करीब पौने दो वर्ष तक ‘मीसा’ के अंतर्गत जेल में रहे। उन्होंने जेल में दो हस्तलिखित पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया।

होसबाले 1978 में नागपुर नगर सम्पर्क प्रमुख के रूप में विद्यार्थी परिषद् में पूर्णकालिक कार्यकर्ता बने। वह विद्यार्थी परिषद् में अनेक दायित्वों का निर्वहन करते हुए परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पद के लिए चुने गये। गुवाहाटी में युवा विकास केन्द्र के संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्हें अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में विद्यार्थी परिषद् के कार्य-विस्तार का श्रेय भी जाता है।

वह नेपाल, रूस, इंग्लैंड, फ्रांस और अमेरिका की यात्रायें भी कर चुके हैं। उन्होंने पूरे भारत की कई बार यात्रा की है। वह कुछ समय पहले नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद आरएसएस द्वारा भेजी गयी राहत-सामग्री और राहत दल के प्रमुख के नाते नेपाल भी गए थे और वहां कई दिनों तक सेवा-कार्य भी किया था।

होसबाले 2004 में आरएसएस के अखिल भारतीय सह-बौद्धिक प्रमुख बनाए गये। इसके बाद वह 2008 से सह-सरकार्यवाह के पद पर कार्यरत हैं। वह अपनी मातृभाषा कन्नड़ के अतिरिक्त अंग्रेज़ी, हिंदी, संस्कृत, तमिल, मराठी, आदि भारतीय एवं विदेशी भाषाओं के विद्वान हैं। वह कन्नड़-मासिक ‘असीमा’ के संस्थापक-संपादक हैं।

दत्तात्रेय नेतृत्व में संघ की नयी युवा टीम ने संभाला दायित्व

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय स्तर पर श्री दत्तात्रेय होसबोले के नेतृत्व में एक युवा और ऊर्जावान टीम ने दायित्व संभाल लिया है।

बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में नयी टीम को स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी आधिकारिक जानकारी शनिवार को दी गई। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ सरकार्यवाह सुरेश भैय्या जी जोशी की जगह श्री होसबोले नये सरकार्यवाह निर्वाचित हुए।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सह सरकार्यवाह के पद चार से बढ़ाकर पांच किये गये हैं। डॉ. मनमोहन वैद्य और कृष्ण गोपाल के साथ सी. आर. मुकुंद, श्री अरुण कुमार एवं श्री राम दत्त चक्रधर सह सरकार्यवाह होंगे। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी श्री सुनील आंबेकर को दी गई है तथा श्री नरेन्द्र ठाकुर और श्री आलोक कुमार को सह प्रचार प्रमुख बनाया गया है।

श्री सुनील कुलकर्णी शारीरिक प्रमुख तथा श्री जगदीश प्रसाद सह शारीरिक प्रमुख होंगे। श्री स्वांत रंजन को अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख तथा श्री सुनील भाई मेहता को सह बौद्धिक प्रमुख बनाया गया है। भाजपा के पूर्व संगठन महासचिव रामलाल को अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख और श्री पराग अभयंकर को सेवा प्रमुख बनाया गया है।

श्री रमेश पप्पा और श्री सुनील देशपांडे सह संपर्क प्रमुख होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सरकार्यवाह संगठन का सर्वोच्च कार्यकारी होता है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए