नयी दिल्ली, 30 दिसंबर ।सीआरपीएफ ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ के हालिया दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं हुई। साथ ही बल ने प्रियंका गांधी पर स्कूटर पर पीछे बैठकर यात्रा कर, सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
प्रियंका गांधी को मिली ‘जेड प्लस’ सुरक्षा घेरे के तहत उन्हें सशस्त्र कमांडो मुहैया कराने वाले बल ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेता ने बिना पूर्व सूचना दिए यात्रा की इसलिए सुरक्षा के इंतजाम पहले से नहीं किए जा सके।
बयान में कहा गया है, ‘‘यात्रा के दौरान उन्होंने बिना निजी सुरक्षा अधिकारी के, उस असैन्य वाहन का इस्तेमाल किया जो बुलेट रोधी नहीं था।’’
इस बयान के अनुसार, प्रियंका ने स्कूटी पर लिफ्ट ली, वह स्कूटी पर पीछे बैठ कर चली गईं।
सीआरपीएफ ने कहा कि सुरक्षा अवरोध के बावजूद उसने कांग्रेस नेता को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई।
उसने कहा, ‘‘सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को सुरक्षा में ऐसी चूक की जानकारी दे दी गई है और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित करने की सलाह भी दी गई है।’’
सीआरपीएफ ने एक आज एक वक्तव्य जारी कर स्पष्ट किया कि गत 28 और 29 दिसम्बर को लखनऊ यात्रा के दौरान श्रीमती वाड्रा सुरक्षा एजेन्सी को बिना पूर्व जानकारी दिये निर्धारित कार्यक्रमों से हटकर अन्य जगहों पर भी गयी। इसके चलते ‘एडवांस सिक्योरिटी लायजन ’ एएसएल यानी अग्रिम सुरक्षा तालमेल नहीं किया जा सका।
इसके अलावा श्रीमती वाड्रा ने ऐसे वाहन में यात्रा की जो बुलेट प्रूफ नहीं था और उसमें निजी सुरक्षा सहायक भी नहीं था। यही नहीं उन्होंने एक स्कूटी पर लिफ्ट लेकर भी यात्रा की।
सीआरपीएफ ने कहा है कि इन परिस्थितियों के बावजूद कांग्रेस नेत्री को उचित सुरक्षा प्रदान की गयी। सीआरपीएफ ने कहा है कि श्रीमती वाड्रा को उनके द्वारा सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की जानकारी दे दी गयी है।
वक्तव्य में कहा गया है कि सीआरपीएफ को श्रीमती वाड्रा के लखनऊ दौरे की जानकारी में केवल इतना बताया गया था कि वह लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में कांग्रेस के स्थापना दिवस से संबंधित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम से पहले अग्रिम सुरक्षा तालमेल यानी एएसएल की प्रक्रिया पूरी की गयी थी। उनके निजी स्टाफ ने अन्य कार्यक्रमों के बारे में सुरक्षा एजेन्सी को जानकारी नहीं दी थी।
प्रियंका गांधी 28 दिसंबर को लखनऊ में थीं और उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने उनके सुरक्षा कर्मियों को धमकियां दीं तथा उन्हें आगे न जाने की चेतावनी दी गई।
लखनऊ पुलिस ने प्रियंका के वाहन का किया चालान
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उस दोपहिया वाहन का चालान 29 दिसम्बर को काटा है जिस पर वह सवार होकर इंदिरानगर अपने एक समर्थक से मिलने गयी थी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्रीमती वाड्रा शनिवार को सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एसआर दारापुरी के इंदिरानगर स्थित आवास गयी थी। उनके काफिले को पुलिस ने रोक लिया था जिसके बाद वह स्कूटी से गंतव्य की ओर रवाना हो गयी थी।
स्कूटी को विधायक धीरज गुर्जर चला रहे थे। वाहन चालक और श्रीमती वाड्रा ने हेलमेट नहीं पहना था जिसके चलते दोपहिया वाहन का 6100 रूपये का चालान काटा गया है। चालान की प्रति वाहन स्वामी गोमतीनगर के विनीत खंड निवासी राजदीप सिंह को भेज दी गयी है।
प्रियंका उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाड़ रही हैं
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर उत्तर प्रदेश पुलिस को बेवजह बदनाम करने और राज्य का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है ।
डॉक्टर पांडे का कहना है कि कांग्रेस और उसके नेता असामाजिक अराजक तत्वों के साथ खड़े हैं।
केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर बातचीत में कहा की कांग्रेस बिना कारण नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही है। यह कानून किसी की भी नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए बना है। नागरिकता संशोधन बिल सबसे पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तैयार कराया था । भाजपा ने केवल उनकी सरकार के काम को आगे बढ़ा बढ़ाया है।
श्री पांडे ने कहा कि प्रियंका गांधी परिवार शुरू से ही सुरक्षा घेरा तोड़ता रहा है। चाहे राजीव गांधी हों या सोनिया या राहुल गांधी, सभी समय-समय पर सुरक्षा घेरा दौड़ते रहे हैं ।
उन्होंने सवाल किया कि प्रियंका गांधी सीएए, एनपीआर का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों के साथ क्यों खड़ी हैं । आंदोलन के दौरान हिंसा करने वाले , कानून तोड़ने वालों के साथ गांधी परिवार की हमदर्दी क्यों हैं इसे स्पष्ट करना चाहिए । आंदोलनकारियों के घर जाकर उनके प्रति सहानुभूति दिखाना क्या ठीक है? इसका जवाब कांग्रेसी नेताओं को देना होगा। विपक्ष भ्रम फैलाकर देश के विकास की प्रगति में रोड़ा बना रहा है । पूरे देश में अफवाह फैला कर आंदोलन किया जा रहा है और हिंसा फैलाई जा रही है । देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भाजपा ने अपना संकल्प पत्र देश की जनता के सामने रखकर वोट मांगे थे जिसमें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति ,तीन तलाक, अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण का वायदा किया था । पार्टी अपने वायदे को पूरा कर रही है ।
योगी से अमरिंदर : क्या आपको अपने किये पर शर्म नहीं आती?
लुधियाना(पंजाब), से खबर है कि,कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से उत्तर प्रदेश में पुलिस की कथित बदसलूकी पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से पूछा, “क्या आपको अपने किये पर शर्म नहीं आती?“
यहां नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में एक मार्च में हिस्सा लेते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस का प्रियंका गांधी से व्यवहार मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस घटना को नहीं भूलेगी और इसका हिसाब लिया जायेगा।