नयी दिल्ली, 15 अगस्त । महेंद्र सिंह धोनी के 15 अगस्त को संन्यास लेने की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स में उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की है। धोनी के संन्यास के एलान के तुरंत बाद ही रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि वह भी धोनी की इस यात्रा में शामिल हो रहे है।
भारतीय क्रिकेट में धोनी का योगदान अविस्मरणीय: सचिन
क्रिकेट लीजेंड और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के स्वतंत्रता दिवस के दिन शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान पर भावुक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में धोनी का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।
धोनी के 15 अगस्त को शाम इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा किये जाने के बाद से क्रिकेटरों, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पूर्व आलराउंडर इरफ़ान पठान ने धोनी के भारतीय क्रिकेट में योगदान की सराहना की।