कोवैक्सीन में निष्क्रिय विषाणु अवयव, उच्च तरीके से परिष्कृत: भारत बायोटेक
हैदराबाद/ नईदिल्ली , 16 जून । स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को विकसित करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि यह वैक्सीन उच्च तरीके से परिष्कृत है और इसमें सभी अशुद्धियों को हटाकर केवल विषाणु को निष्क्रिय करके डाला जाता है।
भारत बायोटेक ने यहां जारी एक बयान में बुधवार को कहा,“ विषाणु वैक्सीन को बनाने में नवजात बछड़े के रक्त के सीरम का इस्तेमाल किया जाता है और यह केवल कोशिकाओं की वृद्धि के लिए किया जाता है लेकिन इसे सार्स कोविड- 2 की वृद्धि या अंतिम फार्मूलेशन में इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ”
इस बयान में कहा गया है कि बोवाइन सीरम का इस्तेमाल कई दशकों से वैश्विक स्तर पर वैक्सीन बनाने के लिए किया जाता रहा है और ‘नवजात बछड़े के सीरम के इस्तेमाल’ को विभिन्न प्रकाशनों में बहुत ही पारदर्शिता के साथ वर्णित किया गया है। इसे पिछले नौ महीनों में प्रयोग किया गया है। ”
इससेे पहले कंपनी ने कहा था कि उसने अब तक अपने संसाधनों से जोखिम लेकर कोवैक्सीन के विकास, चिकित्सकीय परीक्षणों और इसके निर्माण संयंत्रों की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि निवेश की है।
भारत बायोटक देश के विभिन्न राज्यों में नए संयंत्रों की स्थापना और मौजूदा संयंत्रों को अधिक सक्षम बनाने के लिए निवेश कर रहा है।
कंपनी ने कहा है कि कोरोना विषाणु के नए वेरिएंट के खिलाफ कारगर वैक्सीन को बनाने की दिशा में उत्पाद विकास की प्रकिया हमारे संयंत्रों में चल रही है।
कोवैक्सीन में बछड़े के खून की अफवाह निराधार, टीकाकरण विफल करने का पाप कर रही है कांग्रेस – सुशील
इधर पटना में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस पहले दिन से भारत में टीकाकरण के महाअभियान को विफल करने की साजिश में लगी है और अब वह कोवैक्सीन को लेकर धार्मिक भावनाएं भड़काने तथा साम्पदायिक तनाव पैदा करने पर उतर आई है।
श्री मोदी ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि कोरोना की वैक्सीन में गाय के बछड़े के खून की अफवाह फैलाना पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन में बछड़े के खून की अफवाह उस कांग्रेस की तरफ फैलायी जा रही है, जिसकी सरकार ने गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर 1966 में संसद के सामने अहिंसक प्रदर्शन करने वाले 400 से ज्यादा साधुओं पर गोली चलवा दी थी।
भाजपा सांसद ने कहा कि संतों की हत्या के खून से जिसके हाथ रंगे है, वह कांग्रेस आज कोरोना टीका के विरुद्ध दुष्प्रचार करने का महापाप कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी टीका विकसित होने पर गर्व करने के बजाय कांग्रेस शुरू से इसके खिलाफ तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। कभी कोवैक्सीन को विदेशी टीके से घटिया बताया गया, कभी इसे भाजपा का टीका कहा गया, तो कभी इसके दाम पर सवाल उठाये गए।
श्री मोदी ने कहा कि टीकाकरण को विफल कर कांग्रेस आज भी कोरोना से मौत का आंकड़ा इतना बढाना चाहती है कि भारत को दुनिया भर में बदनाम किया जा सके । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने सबसे तेज टीकाकरण कर सरकार ने लाशों की राजनीति करने वालों को करारा तमाचा लगाया।
कोवैक्सीन पर भ्रम फैलाकर कांग्रेस ने किया ‘महापाप’: संबित
कोरोना के टीके ‘कोवैक्सीन’ में गाय के बछड़े का ‘सीरम’ मिलाये जाने के कांग्रेस के आरोप के जवाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि पार्टी ने वैक्सीन के संबंध में भ्रम फैलाकर महापाप किया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को यहाँ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘कोवैक्सीन’ में बछड़े का ‘सीरम’ नहीं मिलाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय और वैज्ञानिकों ने साफ तौर पर कहा है कि कोवैक्सीन में किसी भी प्रकार का गाय या बछड़े का सीरम नहीं मिला हुआ है। वैक्सीन में ‘वेरोसेल’ का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक तरह से खाद का काम करता है। यह ‘वेरोसेल’ समय के साथ-साथ खत्म हो जाता है।
श्री पात्रा ने कहा, “यह वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है और इसमें किसी भी प्रकार का अपभ्रंश नहीं है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ‘कोवैक्सीन’ में गाय के बछड़े का सीरम और खून होता है। जब हमने सोशल मीडिया में इस दुष्प्रचार को देखा तो उसमें यहां तक लिखा था कि गाय और बछड़ों को मारकर ये वैक्सीन तैयार की जा रही है। यह कांग्रेस द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है। ‘
श्री पात्रा ने कहा, “ कोवैक्सीन पर कांग्रेस ने कई बार सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बताएं कि उन्होंने कब वैक्सीन लिया था। गांधी परिवार ‘वैक्सीनेटेड है या नहीं? क्या गांधी परिवार को कोवैक्सीन पर भरोसा है? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। इस वैश्विक महामारी में हमें वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए, न कि भ्रम फैलाना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक गौरव पांधी ने आरोप लगाया है कि ‘कोवैक्सीन’ में गाय के बछड़े का सीरम होता है और गाय के बछड़े को मारकर ये वैक्सीन तैयार की जाती है। श्री पांधी ने ‘सूचना के अधिकार’ के तहत मिले दस्तावेज के हवाले से यह दावा किया था।