Home / National / विश्व समुदाय से प्राप्त कोविड-19 राहत सामग्री का केंद्र द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को समुचित आबंटन, भारत में टीकाकरण का दायरा 16.25 करोड़ के पार;अभियान को दिया गया विस्तार attacknews.in

विश्व समुदाय से प्राप्त कोविड-19 राहत सामग्री का केंद्र द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को समुचित आबंटन, भारत में टीकाकरण का दायरा 16.25 करोड़ के पार;अभियान को दिया गया विस्तार attacknews.in

नईदिल्ली 7 मई ।पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान देश में कोविड-19 के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा रोजाना बढ़ते मामलों और बढ़ती मृत्युदर के कारण दबाव में आ गया है।

वसुधैव कुटुम्कम् की भावना का पालन करते हुये, विश्व समुदाय ने मदद का हाथ बढ़ाया है और वैश्विक कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में भारत के प्रयासों को समर्थन दिया है।

भारत सरकार को 27 अप्रैल, 2021 के बाद से ही कोविड-19 राहत सामग्री, मेडिकल आपूर्ति और उपकरण अंतर्राष्ट्रीय सहायता के रूप में मिलते रहे हैं। ये सहायता विभिन्न देशों से प्राप्त हुई है। जो भी सामग्री अब तक मिली है, उन्हें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आबंटित किया गया।

राहत सामग्री का बड़ा हिस्सा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहुंचाया गया है। यह लगातार चलने वाली गतिविधि है। इसका उद्देश्य है कि विभिन्न उपायों और जरियों से सहायता दी जाये, ताकि इस संकट की घड़ी में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को महामारी से लड़ने में मजबूती मिलें ।

सप्ताह-दर-सप्ताह औसतन रोजाना कितने मरीज ठीक हुये। अप्रैल की शुरूआत में केवल 53,816 मरीज ठीक हुये थे, लेकिन अप्रैल के अंत से आज समाप्त होने वाले सप्ताह तक रिकवरी की दर तीन लाख से अधिक हो गई, यानि इस अवधि में कुल 3,13,424 मरीज ठीक हो गये।

पिछले 24 घंटों में 4,12,262 नये मामले दर्ज हुये।

महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और राजस्थान जैसे दस राज्यों में 72.19 प्रतिशत नये मामले दर्ज हुये हैं।

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा नये मामले दर्ज हुये, जो 57,640 हैं। इसके बाद कर्नाटक का नंबर है, जहां 50,112 नये मामले दर्ज हुये, जबकि केरल में कुल 41,953 नये मामले दर्ज किये गये।

भारत का सक्रिय केस-लोड 35,66,398 तक पहुंच गया है। देश के कुल पॉजिटिव मामलों में इसका 16.92 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय केस-लोड में 79,169 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई।

बारह राज्य ऐसे हैं, जहां भारत के कुल सक्रिय मामलों में से 81.05 प्रतिशत इन्हीं राज्यों में हैं।

राष्ट्रीय मृत्यु दर में गिरावट आ रही है, और इस समय वह 1.09 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 3,890 मौतें दर्ज की गईं।

दस राज्य ऐसे हैं, जहां हालिया मृत्यु का आंकड़ा 75.55 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें (920) हुई हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में रोजाना के हिसाब से 353 मौतें दर्ज की गईं।

पिछले 24 घंटों में पांच राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड 19 से कोई मृत्यु नहीं हुई है। इनमें दमन एवं दीव, दादर एवं नागर हवेली, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख (केन्द्र शासित प्रदेश) और मिजोरम शामिल हैं।

दूसरी तरफ,देशभर में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होते ही कोविड टीकाकरण की कुल तादाद आज 16.25 करोड़ को पार कर गई।

12 राज्यों में 18-44 आयुवर्ग के 9,04,263 लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। इन राज्यों में छत्तीसगढ़ (1026), दिल्ली (1,29,096), गुजरात (1,96,860), जम्मू-कश्मीर (16,387), हरियाणा (1,23,484), कर्नाटक (5,328), महाराष्ट्र (1,53,966), ओडिशा (21,031), पंजाब (1,535), राजस्थान (1,80,242), तमिलनाडु (6,415) और उत्तरप्रदेश (68,893) शामिल हैं।

अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 29,34,8444 सत्रों के जरिये कुल 16,25,13,339 वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें 94,80,739 स्वास्थ सुविधा कर्मी (एचसीडब्लू) हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली और 63,54,113 स्वास्थ सुविधा कर्मियों ने दूसरी खुराक ली। इसके अलावा 1,36,57,354 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों (एफएलडब्लू) ने पहली और 74,25,592 ने दूसरी खुराक ली। इसी तरह 18-45 आयुवर्ग के 9,04,263 साधारण लोगों ने पहली खुराक, 1,29,15,354 अन्य लाभार्थियों (60 वर्ष से अधिक) ने पहली और 5,31,16,901 ने दूसरी खुराक ली। पैंतालीस से 60 वर्ष के लाभार्थियों में से 5,38,15,026 को पहली और 48,43,429 को दूसरी खुराक दी गई।

स्वास्थ्य सुविधा कर्मी (एचसीडब्लू)

पहली खुराक 94,80,739

दूसरी खुराक 63,54,113

अग्रिम पंक्ति के कर्मियों (एफएलडब्लू)

पहली खुराक 1,36,57,922

दूसरी खुराक 74,25,592

18-44 वर्ष आयुवर्ग

पहली खुराक 9,04,263

45-60 वर्ष आयुवर्ग

पहली खुराक 5,38,15,026

दूसरी खुराक 48,43,429

60 वर्ष से ऊपर

पहली खुराक 5,31,16,901

दूसरी खुराक 1,29,15,354

योग 16,25,13,339

देश में अब तक जितनी खुराक दी गई हैं, उनमें से दस राज्यों का हिस्सा 66.87 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 19 लाख से अधिक टीकों की खुराक दी गई।

टीकाकरण अभियान के 110वें दिन (5 मई, 2021) को 19,55,733 वैक्सीन की खुराक दी गई। कुल 15,903 सत्रों में 8,99,163 लाभार्थियों को पहली खुराक और 10,56,570 को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

दिनांकः पांच मई, 2021 (110वां दिन)

एचसीडब्लू

पहली खुराक 17,530

दूसरी खुराक 30,844

एफएलडब्लू

पहली खुराक 88,803

दूसरी खुराक। 89,932

18-44 वर्ष आयुवर्ग

पहली खुराक 2,32,028

45-60 वर्ष आयुवर्ग

पहली खुराक 4,02,585

दूसरी खुराक 4,21,409

60 वर्ष से ऊपर

पहली खुराक 1,58,217

दूसरी खुराक 5,14,385

कुल उपलब्धि

पहली खुराक 8,99,163

दूसरी खुराक 10,56,570

भारत की अमूल रिकवरी अद्यतन 1,72,80,844 रही। राष्ट्रीय रिकवरी दर 81.99 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 3,29,113 रिकवरीद र्ज की गई।

दस राज्यों में नई रिकवरी दर 74.71 प्रतिशत रही।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए