जिनेवा/नयी दिल्ली 28 अप्रैल ।कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के दुनिया भर में 100 अलग-अलग टीकों के विकास पर काम चल रहा है जिनमें सात का इंसानों पर परीक्षण शुरू हो चुका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने सोमवार को कोविड-19 पर नियमित प्रेस वार्ता में एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा “करीब 100 अलग-अलग टीके विकसित किये जा रहे हैं जो प्री-क्लिनिकल ट्रायल के चरण में हैं। इनमें सात टीकों का इंसानों पर परीक्षण चल रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि इन 100 टीकों में से कुछ कोविड-19 के लिए सुरक्षित और प्रभावशाली साबित होंगे।”