Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में आम जनता को आवश्यक सुविधाओं के साथ जारी रहेगा Lockdown attacknews.in

मध्यप्रदेश में आम जनता को आवश्यक सुविधाओं के साथ जारी रहेगा Lockdown attacknews.in

भोपाल, 12 अप्रैल ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियाे कांफ्रेंसिंग में लॉकडाउन बढ़ाने के मुद्दे को लेकर आमराय बनी है, लेकिन इसका स्वरूप कुछ अलग होगा, जिससे आवश्यक वस्तुओं का प्रदाय आम लोगों तक बना रहे।

श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजधानी भोपाल के साथ ही विभिन्न संभागों के पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल केे बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन इसका स्वरूप राज्य में अलग होगा। गेंहू उपार्जन कार्य, फसल कटायी, आम व्यक्तियों तक आवश्यक वस्तुओं का पहुंचना और कुछ अन्य कार्य भी होंगे। हालाकि उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना सबसे पहली प्राथमिकता होगी।

श्री चौहान ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही इसकी रोकथाम के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। शुरूआत में टेस्टिंग सुविधा और चिकित्सकों केे बचाव संबंधी उपकरण बहुत कम थे, लेकिन अब इनकी संख्या काफी बढायी जा चुकी है। हालाकि उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं बहुत अधिक बढाना है।

श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए त्रिस्तरीय रणनीति अपनायी जा रही है। पहले स्तर पर इंदौर और भोपाल जैसे महानगरों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जहां प्रदेश का लगभग 80 प्रतिशत संक्रमण है। इसके बाद शेष प्रभावित 20 जिलों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जहां मरीज मिले हैं। सभी संक्रमित क्षेत्रों को सील कर दिया गया है ताकि संक्रमण फैल नहीं सके।

तीसरे स्तर पर शेष 30 जिलों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जहां अभी संक्रमण नहीं पहुंचा है और उसे पहुंचने से रोका जा सके।

श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान में प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता एक हजार से अधिक प्रतिदिन हो गयी है। आज ही 1700 सेंपल जांच केे लिए विशेष विमान से दिल्ली भेजे गए हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य अमले के लिए पांच हजार पीपीई किट्स प्रतिदिन तैयार कराए जा रहे हैं। इनकी संख्या दस हजार प्रतिदिन करने के प्रयास जारी हैं। मॉस्क आदि बनाने के साथ ही कोविड 19 के इलाज के लिए अस्पतालों की संख्या भी बढ़ायी जा रही है। इलाज में उपयोग आने वाली दवाई हाईड्राक्सी क्लोरोक्वीन की गोलियां का भी उत्पादन बढाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गरीब नागरिकों को राशन मुहैया कराया जा रहा है।

किसान मंडियों के बाहर भी समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे अनाज-शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल छोड़कर आगामी 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रबी उपार्जन कार्य की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहाकि प्रदेश की मंडियों में बिना भीड़ के सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य समस्त सुरक्षात्मक उपायों का उपयोग करते हुए उपार्जन कार्य सुनिश्चित किया जाए। इस बार किसानों को मंडियों से बाहर भी सीधे व्यापारियों को समर्थन मूल्य पर अपना अनाज बेचने की सुविधा दी जा रही है। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, सचिव जनसंपर्क श्री पी. नरहरि सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …