Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार के करीब पहुंची,अब तक 876 मरीजों की मौत ,मिले 808 नए मामले attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार के करीब पहुंची,अब तक 876 मरीजों की मौत ,मिले 808 नए मामले attacknews.in

भोपाल, 01 अगस्त ।मध्यप्रदेश में 808 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32614 तक पहुंच गयी, जिसमें से 22969 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।अब तक 876 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 808 नए मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 32614 तक पहुंच गयी, जिसमें से 698 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस बीमारी से अब तक 22969 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 8769 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पताल और संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण् के एक्टिव केस दो हजार पार

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 120 नये मामले आने के बाद यहाँ उपचाररत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या दो हजार पार पहुँच गयी है।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ पूर्णिमा गाडरिया ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल एक लाख अड़तीस हजार छियत्तर (138076) जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। इनमें कल जाँचे गए 1897 सैंपलों में से 120 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7448 तक जा पहुंची हैं। जबकि कल एक की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 312 तक जा पहुंची है।

कार्य में कोताही पर चिकित्सक निलंबित

छिंदवाड़ा जिले में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने एक चिकित्सक को निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने कार्य के प्रति कोताही बरतने पर पांढुर्णा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में डॉ.भगत का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय छिन्दवाड़ा रहेगा।

मुरैना में कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले

मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले सामने आये है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देर रात आई कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में 16 नए संक्रमित मरीज मिलने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1589 पहुंच गई है, जबकि इनमें से 1460 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

भोपाल में आज मिले कोरोना के 168 नये मामले

राजधानी भोपाल में हर रोज बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज 168 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं। इन मरीजों को मिलाकर भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 6647 हो गई है। वर्तमान में 2508 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज मिले कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 168 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब तब 6647 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। राहत की खबर यह है कि अभी तक मिले कोरोना मरीजों में से 3963 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर पहुंच गये है। वहीं वर्तमान में 2508 कोरोना संक्रमित मरीजों (एक्टिव) का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस महामारी के कारण अब तक जिले में 176 लोगों की जान जा चुकी है।

पी सी शर्मा भी कोरोना संक्रमित निकले, अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

श्री शर्मा ने कल देर रात ट्वीट के माध्यम से स्वयं यह जानकारी देते हुए कहा कि वे कोरोना संक्रमित निकले हैं और अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। श्री शर्मा ने उनके संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है।

चिरायु अस्पताल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पिछले शनिवार से भर्ती हैं। इसके अलावा राज्य के मंत्री अरविंद भदौरिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और अनेक विधायक कोरोना संक्रमण के चलते यहां अस्पताल में भर्ती हैं।

राज्य के इंदौर निवासी मंत्री तुलसीराम सिलावट और एक अन्य मंत्री राम खेलावन भी कोरोना संक्रमण के शिकार होने के चलते इलाज करवा रहे हैं।

पूरे प्रदेश में आज से 14 अगस्त तक चलेगा किल कोरोना अभियान-नरोत्तम

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किल कोरोना अभियान पार्ट-2 आज से 14 अगस्त तक पूरे प्रदेश में चलेगा।

डॉ मिश्रा ने ट्वीट के द्वारा कहा है ‘ किल कोरोना अभियान पार्ट-2 पूरे प्रदेश में आज से 14 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। कोरोना पैडमिक के दौरान प्रदेश में दूसरे प्रदेशों से आए हजारों प्रवासी मजदूरों और स्थानीय श्रमिकों को सरकार ने प्राथमिकता से रोजगार मुहैया कराया है। इतना ही नहीं उन्हें मनरेगा और संबल योजना के लाभ के साथ 13 लाख से ज्यादा श्रमिकों को मुफ्त राशन भी उपलब्ध कराया गया है।

उज्जैन जिले में कल रहेगा लॉकडाउन

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने आज रात से सोमवार तक सम्पूर्ण लॉकडाउन करने के आदेश दिए है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज शनिवार रात 10 बजे लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन के आदेश दिए है। रक्षाबन्धन त्यौहार के समय लगने वाली दुकानों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रखना अनिवार्य किया है।

मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ ही दो मास्क भी मिलेंगे: भूपेंद्र

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बगैर मास्क लगाए घर के बाहर निकलने पर नियमानुसार चालान तो होगा ही, लेकिन इसके साथ ही 2 मास्क भी नि:शुल्क दिए जाएंगे।

आधिकारिक जानकारी में श्री सिंह ने यह बात अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘एक मास्क- अनेक जिंदगी’ अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सागर सहित अनेक नगरीय निकायों के प्रचार रथों को रवाना किया।

किल कोरोना अभियान-2 में गृह विभाग करेगा निगरानी एवं समन्वय

मध्यप्रदेश में किल कोरोना अभियान-2 के दौरान निगरानी एवं समन्वय के लिये गृह विभाग को राज्य-स्तर पर नोडल विभाग बनाया गया है।

इस अभियान में संचालित गतिविधियों में गृह विभाग के साथ-साथ नगरीय विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा भी कार्यवाही की जाएगी।

सीहोर में कोरोना से एक महिला की मौत, दस नए पॉजिटिव मिले

सीहोर जिले में आज एक महिला की कोरोना से मौत हो गयी। वहीं, दस नए पाॅजिटिव मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 286 तक पहुंच गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया के अनुसार जिले में अभी तक 286 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है, जिनमें से 107 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। 186 लोगों का इलाज चल रहा है। आज 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें से 6 सीहोर नगर क्षेत्र के हैं। वहीं, जिले के नसरुल्लागंज के वासुदेव गांव निवासी 85 वर्ष की महिला की मौत हो गयी, उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आज ही प्राप्त हुई है। जिले में अब तक मृतकों की संख्या 11 हो गयी है।

सागर में 9 नए लोगों में कोरोना संक्रमण

सागर जिले में आज प्राप्त रिपोर्ट में 9 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 670 तक पहुंच गयी।आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज मिले 9 मरीजों में 55 वर्षीय, 28 वर्षीय, 64 वर्षीय महिला एवं 28 वर्षीय पुरुष कटरा वार्ड, 26 वर्षीय पुरुष संतरविदास वार्ड, 48 वर्षीय पुरुष खडे़सरा बीना, 44 वर्षीय पुरुष नया थाना के पास सागर, 46 वर्षीय पुरुष मोतीनगर एवं 47 वर्षीय पुरुष सुभाषनगर निवासी जिला सागर शामिल है। जिले में कल मरीजों की संख्या 670 पहुंच गयी जिसमें 510 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।

शिवपुरी में मिले कोरोना के 11 नए मरीज

शिवपुरी में आज 11 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 314 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार आज 11 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 314 हो गई है। अभी तक 257 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा पूर्व में 2 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के करीब पहुंची ,मृतकों की संख्या 1543 हुई,54 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 05 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1636 नये मरीज मिले और इन्हें …

भारत में तेरह दिन में 30 से 40 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या,देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर पहुंचा attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर है और इसके …

भारत सरकार ने आम जनता को दे दी नई सुविधा;अब बिना डॉक्टर की पर्ची के खुद भी करा सकेंगे किसी भी लैब में कोरोना टेस्ट attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस कोविड-19 …

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार हुई और गुरूवार को 39 लाख पार होकर ब्राजील को पछाड़कर विश्व में दूसरे स्थान पर होगा भारत,मृतकों की संख्या 67.400 के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 02 सितंबर । देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार पर पहुंची,अब तक 1,453 मरीजों की मौत,51 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 02 सितंबर ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1424 नये मरीज पाये गये और इन्हें …