मध्यप्रदेश में 638 नए मामले आए सामने,संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब,682 मरीजों की मौत उज्जैन में हरेक संडे लाॅकडाउन का निर्णय
भोपाल, 15 जुलाई ।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 638 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20 हजार के पास पहुंच गयी है। सक्रिय केस यानी उपचाररत मरीजों की संख्या भी आज पांच हजार पार कर गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार 18783 सैंपल की जांच में 638 व्यक्ति पॉजीजिव पाए गए। कुल संक्रमितों की संख्या 19643 हो गयी है। आज कुल नौ लोगों की मौत दर्ज किए जाने के बाद कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 682 हो गयी है। इस अवधि में 333 व्यक्ति स्वस्थ हुए और अभी तक कुल 13908 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लागू करने संबंधी खबर का खंडन किया सरकार ने
मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लागू करने संबंधी सोशल मीडिया में चल रही खबर को आज राज्य सरकार ने पूरी तरह निराधार बताया है।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने यहां बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर शासन द्वारा फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया में प्रदेश में कल से लॉकडाउन लागू होने संबंधी खबर पूरी तरह निराधार है।
दरअसल मध्यप्रदेश में पिछले पंद्रह दिनों के दौरान कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। कल रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 798 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 19905 हो गयी है। इनमें से 673 लोगों की मौत हुयी है और 13575 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब राज्य में एक्टिव केस 4757 हैं। हालाकि पंद्रह दिन पहले एक्टिव केस 2500 से कुछ अधिक थे। एक्टिव केस की संख्या बढ़ना ही सबके लिए चिंता की खबर है, हालाकि मरीजों के ठीक होने की दर भी 70 प्रतिशत से अधिक है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं प्रतिदिन कोरोना मामलों की समीक्षा कर रहे हैं और वे इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसके अलावा जिला और तहसील स्तर पर भी आपदा प्रबंधन समूह बने हुए हैं, जिनमें संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हैं। वे स्थानीय स्थितियों की बारीकी से समीक्षा करने के बाद प्रतिबंध लगाने के संबंध में निर्णय ले रहे हैं।
इन दिनों ग्वालियर और मुरैना जिलों में कोरोना के मामले तेजी से प्रकाश में आने के कारण वहां ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। इंदौर और भोपाल तथा इन जैसे कुछ अन्य जिलों में भी स्थिति पर सरकार लगातार निगाह रखे हुए है।
शिवपुरी में मिले चार कोरोना पॉजिटिव
शिवपुरी जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 181 हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय की ओर से कल रात जारी किए गये कोरोना बुलेटिन में चार और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गये। इन्हें मिलाकर जिले में 181 कोरोना मरीज हो गये है। इन मरीजों में 82 कोरोना मरीज अस्पताल में स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
नीमच जिले में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव
नीमच जिले मेें आठ और कोरोना के नये मामले सामने आये है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार यहां स्थित लैब से कल रात 39 रिपोर्ट मिले और इनमें से 31 नेगेटिव औऱ 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। यह सभी कोरोना संक्रमित मरीज नीमच शहर क़े निवासी है। इन्हें मिला कर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 514 हो गई है। जबकि 10 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
इंदौर जिले में मिले कोरोना के 93 नये मामले
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 93 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5496 हो गई। राहत की खबर है कि इनमें से अब तक 4074 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जिसके बाद यहाँ एक्टिव केस की संख्या 1144 है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि जाँचे गये 3158 सैंपलों में 93 संक्रमित पाये गये हैं। जबकि 2298 सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुये हैं। डॉ जड़िया ने बताया कि अब तक कुल 108480 (एक लाख 8 हजार 480) जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या 5496 है।
उधर पाँच लोगों की मौत के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 278 तक जा पहुंची है। अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटरों से भी 4825 संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर छुट्टी दी जा चुकी है।
सीहोर में कोरोना के 11 नए मरीज मिले
सीहोर जिले में आज 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया के अनुसार पाजिटिव रिपोर्ट में नसरूल्लागंज विकासखण्ड से 4 व्यक्ति है, जिसमें नसरूल्लागंज के वार्ड नंबर 15 से 3 व्यक्ति तथा इमली चौक ग्राम वासुदेव से 1 व्यक्ति शामिल है। आष्टा विकासखण्ड के 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिसमें अलीपुर आष्टा से 3 व्यक्ति तथा ईदगाह कालोनी से 1 व्यक्ति शामिल है।
उज्जैन जिले में प्रति रविवार लॉकडाउन रहेगा
उज्जैन जिले में कोरोना मरीजों के वृद्धि को देखते हुए जिले भर में प्रति रविवार लॉकडाउन लागू रहेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन समिति की आज यहां आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह मौजूद थे ।
शिवपुरी में 10 नए कोरोना पॉजिटिव
शिवपुरी जिले में आज एक बार फिर से 10 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 191 हो गयी है, जिनमें 2 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं तथा शेष शिवपुरी शहर के विभिन्न इलाकों के हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय शिवपुरी से आज रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि आज 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 191 हो गयी। इसमें से 82 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले दिनों से लगातार शिवपुरी में पॉजिटिव मरीज निकलने के कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि अधिकांश मरीज स्वस्थ भी होते जा रहे हैं।
सागर में 8 नए लोगों में कोरोना संक्रमण
सागर जिले में आज आठ नए लोगों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर ब 465 तक पहुंच गयी।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 8 नए मरीज मिले। इसे मिलाकर अब तक कुल 465 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है, जिनमें से 371 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुँच चुके हैं। नए मरीजों में 53 वर्षीय महिला वल्लभनगर वार्ड, 50 वर्षीय पुरूष शास्त्री वार्ड, 52 वर्षीय पुरूष लाजपतपुरा वार्ड, 50 वर्षीय पुरूष मोतीनगर, 82 वर्षीय पुरूष मोतीनगर, 60 वर्षीय पुरूष गोपालगंज, 50 वर्षीय महिला एवं 32 वर्षीय पुरूष गोपालगंज जिला सागर शामिल हैं।