भोपाल, 07 जून ।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 173 नए मामले आने के साथ इनकी संख्या बढ़कर 9401 हो गयी है। अभी तक इस वजह से 412 लोग जान गंवा चुके हैं और 6331 स्वस्थ भी हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 6126 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी, जिसमें से 173 नए मामले सामने आए। राज्य में 13 लोगों की मौत हो गयी है। हालाकि इस अवधि में 223 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए और अभी तक कुल 6331 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2658 है।
छिंदवाड़ा में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या हुई 13
छिंदवाड़ा में दो मजदूरों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही यहाँ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है।
जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ के सौंसर सेल्टर होम में भर्ती चैन्नई से आए दो मजदूरों की कोरोना जाँच रिपोर्ट आज प्राप्त हुई। रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पाॅजीटिव आने से उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। इसी के साथ यहाँ कोरोना संक्रमितो की संख्या 13 हो गई है।
शिवपुरी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 19
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आज एक मरीज की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 19 हो गई है।
भिंड में आज 14 कोरोना पाॅजिटिव मिले
भिण्ड जिले में आज 14 व्यक्ति जांच में पाॅजिटिव पाए गए हैं।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 104 हो गई है। जिसमें से 32 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 72 कोरोना पाॅजिटिव लोगों का उपचार भिण्ड के अस्पताल में चल रहा है।