भोपाल, 08 अगस्त ।कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश में जहां एक ओर 859 नए मामले सामने आए, तो वहीं 732 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए।पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत के साथ अब तक मृतक संख्या 977 हुई ।
राज्य स्वस्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 859 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 38157 तक पहुंच गयी, तो वहीं 732 मरीजों के स्वस्थ हो जाने पर अब तक इस महामारी से 28353 मरीज ठीक हो चुके है। वर्तमान में 8827 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका उपचार प्रदेश के विभिन्न अस्पताल में किया जा रहा है।
इंदौर जिले में कोरोना के 184 नये मामलों के बाद 2162 एक्टिव केस
इंदौर जिले में कोविड 19 के 184 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से यहाँ संक्रमित रोगियों की संख्या 8343 तक जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 5851 रोगियों के डिस्चार्ज किये जाने के बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 2162 है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल एक लाख इक्कयावन हजार सात सौ पंचावनवे (151795) जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं, इनमें कल जांचे गये 2261 सैम्पल भी शामिल हैं। कुल जांचे सैम्पलों में से अब तक कुल 8343 संक्रमित पाये गये हैं। जबकि कल दो की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 330 तक जा पहुंची है।
मुरैना में प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन
मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन करने के आदेश दिये है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सम्पूर्ण मुरैना जिले में प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। रात्रिकालीन कर्फ्यू अब प्रत्येक दिवस रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा। रविवार को समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें एवं समस्त हाट बाजार बंद रहेंगे।
भोपाल में कोरोना के 152 नए मामले, कुल हुए 7691
भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 152 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या 7539 से बढ़कर 7691 हाे गयी है।
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के अनुसार सुबह 152 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। सभी के उपचार की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 7691 हो गयी है। इनमें से 211 लोग जान गंवा चुके हैं और 5402 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। शेष लगभग दो हजार संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।
उज्जैन जिले में मिले कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 1296 हो गई जबकि इनमें से 1042 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी । इस वैश्विक महामारी से अभी तक मरने वालों की संख्या 75 हो गई। वर्तमान में 166 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिले में अभी तक 51 हजार 438 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
सतना जिले में 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
सतना जिले में 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार रीवा वायरोलॉजी लैब से कल प्राप्त रिपोर्ट में जिले में 23 लोग कोराेना पॉजिटिव पाये गये है। इन मरीजों में 17 लोग सतना शहर के निवासी है, जबकि पांच मैहर और एक उचेहरा निवासी हैं।
सिवनी जिले में मिले 12 कोरोना संक्रमित
सिवनी जिले में 12 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब तक इनकी संख्या 68 हो गई है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कल 12 मरीज मिले है और इन्हें मिलाकर कुल 68 मरीज हो गए, इनमें से 38 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुके है। इस संक्रमण से एक व्यक्ति की नागपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान समय में 24 मरीज जिला अस्पताल में बनाये गये कोविड सेंटर में भर्ती है। जिले में एक्टिव कंटेटमेंट क्षेत्रों की संख्या 31 है।
सीहोर में 20 नए लोगों में कोरोना संक्रमण
सीहोर जिले में आज 20 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें सर्वाधिक 9 बुधनी में तथा सीहोर नगर में 8, इछावर में दो तथा आष्टा में एक संक्रमित पाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया के अनुसार जिले में अब तक 363 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 226 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों पर पहुंच गए हैं। वर्तमान में 125 उपचार के लिए कोविड-सेंटर और अस्पताल में भर्ती है। जिले में अभी तक 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
बैतूल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। कोरोना महामारी से जिले की यह चौथी मौत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि जिला मुख्यालय के जमाल चौक कोठी बाजार निवासी 55 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। आज उसकी मौत हो गयी। जिले में बीते चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित छह पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसे मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 294 हो गयी है। कोरोना के उपचार से 230 मरीज स्वस्थ हुये है।
शिवपुरी में मिले चार नए मरीज
शिवपुरी में आज 4 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 366 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार चार नए मरीज मिले से कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 366 हो गयी। अभी तक 292 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में यहां 71 एक्टिव केस हैं।
सागर में 14 नए मरीज मिले
सागर जिले मे आज 14 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिनमें से पांच का उपचार सेना अस्पताल में चल रहा है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार सागर जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 745 पर पहुँच गई है, जबकि आज नौ मरीज स्वस्थ होकर घर पहुँच गए। अगस्त माह के आठ दिनों में अब तक 99 मरीज आ चुके हैं।
नीमच में 11 नए लोगों में कोरोना संक्रमण
नीमच जिले में आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 11 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है।
आधिकारिक जानकारीके अनुसार इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 832 हो गई है। जबकि 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 350 जावद के 350 एवं 39 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के 47 मनासा, 7 गिरदौडा तथा बाकी अन्य स्थानों के है। जिले में 703 व्यक्ति रिकवर होकर घर लौट गए है, जबकि 118 व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती है।